scriptJodhpur: तीन बच्चों को जहर देकर बेहोश किया फिर गला काट दिया, माता-पिता अरेस्ट | rajasthan-jodhpur-parents-poison-kill-three-children-arrested | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: तीन बच्चों को जहर देकर बेहोश किया फिर गला काट दिया, माता-पिता अरेस्ट

Jodhpur Crime News: पिता शिवलाल मेघवाल और मां जतनो देवी से अब गंभीरता से पूछताछ की जाएगी कि आखिर उन्होंने अपने बच्चों की हत्या क्यों की थी ?

जोधपुरApr 27, 2025 / 10:48 am

JAYANT SHARMA

Parents arrest in triple murder case

Rajasthan News: जोधपुर के नजदीक फलोदी जिले में तीन बच्चों की हत्या करने वाले माता-पिता को अरेस्ट कर लिया गया है। उनका करीब दस दिन से इलाज चल रहा था। सही होने पर उनको अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पिता शिवलाल मेघवाल और मां जतनो देवी से अब गंभीरता से पूछताछ की जाएगी कि आखिर उन्होंने अपने बच्चों की हत्या क्यों की थी ? हांलाकि इस हत्याकांड के पीछे आर्थिक तंगी और परिवारिक क्लेश माना जा रहा है।
फलोदी पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित कोलू पाबजी गांव में रहने वाले शिवलाल और उसकी पत्नी ने इस हत्याकांड को रचा था। वे अपनी भी जान देना चाहते थे, लेकिन उनको सही समय पर बचा लिया गया। दोनों ने अपने तीन बच्चों तीन साल के नत्थू, पांच साल कि किरण और नौ साल के हरीश की हत्या कर दी थी। तीनों बच्चों को पहले खाने में कम मात्रा में जहर दिया गया था। जब उन्होंने खाना खाया और वे अचेत हो गए तो उसके बाद मां और पिता ने मिलकर चाकू से तीनों के गले रेत दिए।
उसके बाद खुद भी जहर खाया और अपने हाथ से अपने हाथ की नसें काट लीं। हांलाकि इस बारे में किसी तरह से पड़ोसियों को जानकारी मिल गई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। बाद में पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। शिवलाल और उसकी पत्नी जतनों देवी को जोधपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उनकी जान बचा ली गई। वहां करीब दस से ग्यारह दिन इलाज के बाद अब पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: तीन बच्चों को जहर देकर बेहोश किया फिर गला काट दिया, माता-पिता अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो