कुछ ही देर बाद सड़कों पर लगे झंडे रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। झंडों के गायब होते ही प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे राष्ट्रविरोधी हरकत बताते हुए पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। मामला गरमाता देख पुलिस ने गांधी चौराहे पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया।
शहर कोतवाल और डीएसपी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सड़क पर ही पाकिस्तान मुर्दाबाद का संदेश पेंट कर दिया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर उन्हें शांतिपूर्वक वहां से रवाना किया। फिलहाल गांधी चौराहे पर पुलिस का सख्त पहरा कायम है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।