scriptफ्री जन सुविधाओं के भी वसूल रहे पैसे…सूचना मिटाई! | They are collecting money even for free public facilities…information deleted! | Patrika News
धौलपुर

फ्री जन सुविधाओं के भी वसूल रहे पैसे…सूचना मिटाई!

शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में बने शौचालय पर काफी समय से टायलेट के नाम 5 रुपए वसूल जा रहे हैं। जबकि यह सुविधा नि:शुल्क रहती है। शौचालय संचालित कर रहे व्यक्ति से पूछा गया तो वह कहता है, हम पैसे नहीं लेते हैं। वहीं, दीवार पर जनसुविधाओं की दर सूची अंकित है, उसे भी पत्थर से खरोंच कर मिटा दिया है

धौलपुरMay 22, 2025 / 06:11 pm

Naresh

फ्री जन सुविधाओं के भी वसूल रहे पैसे...सूचना मिटाई! They are collecting money even for free public facilities…information deleted!
– केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर सुलभ कॉम्प्लेक्स का मामला

– एकीकृत पार्क का शौचालय गंदगी से अटा पड़ा, दुर्गंध से लोग परेशान

धौलपुर. राज्य सरकार की ओर से आम लोगों को कई तरह की जनसुविधाएं दे रखी हैं। इसमें बड़े महानगर और शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय बनाए हुए हैं, जिससे लोग इनका उपयोग कर सकें। लेकिन शहर में कुछ स्थानों पर नगर परिषद की देखरेख में संचालित सुलभ कॉम्प्लेक्सों में फ्री टायलेट सुविधा के लिए भी इनके संचालक आम लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। जबकि शौच और स्नान के पैसे ही उपयोगकर्ता से लिए जा सकते हैं।
शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में बने शौचालय पर काफी समय से टायलेट के नाम 5 रुपए वसूल जा रहे हैं। जबकि यह सुविधा नि:शुल्क रहती है। शौचालय संचालित कर रहे व्यक्ति से पूछा गया तो वह कहता है, हम पैसे नहीं लेते हैं। वहीं, दीवार पर जनसुविधाओं की दर सूची अंकित है, उसे भी पत्थर से खरोंच कर मिटा दिया है जिससे फ्री सुविधा टायलेट का लोग लाभ नहीं ले पाए। उसे खरोंचने से गेट पर बैठा व्यक्ति यात्रियों से 5 रुपए वसूल लेता है। हालांकि, रोडवेज स्टाफ इसी में फ्री यूज सुविधा का लाभ ले रहा है। आमजन के लिए शहर में प्रमुख डाकघर कार्यालय के बाहर, कोर्ट कैम्पस वाली रोड, एकीकृत पार्क, इन्दिरा गांधी स्टेडियम, मचकुण्ड समेत अन्य स्थानों पर सुलभ कॉम्प्लेक्स बना हुए हैं। उधर, वर्तमान में शहर में महिलाओं के लिए अलग से कोई शौचालय व्यवस्था नहीं है। जिस पर नगर परिषद अब पिंक टायलेट बनाएगी। शहर के एकीकृत पार्क में बना शौचालय गंदगी से अटा पड़ा है। यहां पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। इस वजह से लोग यहां आने से कतराते हैं।
शहर में अब बनेंगे 3 नए पिंक टायलेट

उधर, महिलाओं की शर्मिदगी से बचाने और सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने गत वजट में प्रदेशभर में पिंक टायलेट बनाने की घोषणा की थी। जिसके तहत शहर में भी 3 पिंक टायलेट तैयार होंगे। ये विशेषकर केवल महिलाओं के लिए होंगे। राज्य सरकार मिशन पिंक टॉयलेट पर करीब सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। प्रत्येक शौचालय के नवीनीकरण पर करीब 75 हजार रुपए बजट दिया जाएगा। उक्त बजट केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसमें अनुदान भी दिया जा रहा है।
ये सुविधाएं मिलेंगीपिंक टॉयलेट में

महिलाओं एवं लड़कियों के लिए पृथक शौचालय की सुविधा होगी। इसमें पश्चिमी एवं भारतीय सुविधाओं से युक्त शौचालय, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, शौचालय में उचित प्रकाश एवं वेन्टिलेशन की सुविधा, नियमित पानी की उपलब्धता, सेनेटरी पैड, सैनेटरी पैड इन्सिनरेटर, हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन, जिसमें पानी एवं साबुन इत्यादि की सुविधा रहेगी। साथ ही ये सभी शौचालयों की विशिष्ठता के लिए यह पिंक कलर होगे।
– सुलभ कॉम्प्लेक्स में टायलेट जैसी सुविधा फ्री है। शौच और स्नान के ही पैसे लिए जा सकते हैं, जिससे उसकी सफाई और बेहतर सुविधा मिल सके। गलत तरीके से पैसे ले रहे हैं तो जांच करवाएंगे। शहर में तीन नए पिंक टायलेट बनाए जाएंगे। जिससे महिलाओं को परेशानी न उठानी पड़े।
– अशोक शर्मा, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर

Hindi News / Dholpur / फ्री जन सुविधाओं के भी वसूल रहे पैसे…सूचना मिटाई!

ट्रेंडिंग वीडियो