scriptदेवताओं की पूजा अर्चना को आया था युवक, मचकुण्ड में डूबने से मौत | The young man had come to worship the gods, died by drowning in Machkund | Patrika News
धौलपुर

देवताओं की पूजा अर्चना को आया था युवक, मचकुण्ड में डूबने से मौत

शहर से लगे तीर्थों के भांजा मचकुण्ड सरोवर में शुक्रवार दोपहर डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पड़ोसी जिले मुरैना निवासी विवेक (39) पुत्र वासुदेव गर्ग के रूप में हुई है।

धौलपुरMay 23, 2025 / 06:56 pm

Naresh

देवताओं की पूजा अर्चना को आया था युवक,मचकुण्ड में डूबने से मौत देवताओं की पूजा अर्चना को आया था युवक,मचकुण्ड में डूबने से मौत
धौलपुर. शहर से लगे तीर्थों के भांजा मचकुण्ड सरोवर में शुक्रवार दोपहर डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पड़ोसी जिले मुरैना निवासी विवेक (39) पुत्र वासुदेव गर्ग के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि मचकुंड सरोवर पर मुरैना निवासी युवक विवेक शुक्रवार को देवताओं की पूजा अर्चना के लिए आया था। यहां पूजा करने के दौरान उसका घाट पर से संतुलन बिगड़ गया और वह सरोवर के पानी में डूब गया। घटना की जानकारी होने पर चौकी पुलिस स्टाफ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला गया। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र हैं और वह सुबह मचकुण्ड आया था।

Hindi News / Dholpur / देवताओं की पूजा अर्चना को आया था युवक, मचकुण्ड में डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो