अपर लोक अभियोजक मुकेश सिकरवार ने बताया कि मामला 20 फरवरी 2021 का है। राजाखेड़ा थाने में गांव धारा पुरा निवासी परिवादी मेघ सिंह ने 22 फरवरी 2021 को बेटी की दहेज की खातिर हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रियंका की शादी 11 दिसंबर 2020 को वीरेंद्र उर्फ वीरू पुत्र नाहर सिंह निवासी बाबरपुर हाल निवास वार्ड नंबर 23 कस्बा राजाखेड़ा के साथ के थी। बताया कि शादी में 20 लाख रुपए दहेज में दिए थे। शादी के कुछ दिन तो पुत्री सही रही। उसके बाद ससुर नाहर सिंह, सास विमलेश और पति वीरेंद्र उर्फ वीरू आदि दहेज से खुश नहीं थे। बेटी प्रियंका को उन लोगों ने मायके से एयरकंडीशनर मोटरसाइकिल और 5 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग कर रहे थे। रिपोर्ट में आरोप था कि ससुरालीजन दहेज से संतुष्ठ नहीं थे और और मांग की गई। इसके बाद 20 फरवरी 2021 को उन लोगों ने बेटी प्रियंका की हत्या कर दी और बिना सूचना दिए गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।