अलग-अलग अधिकारी, मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम से करीब 102 शिकायती पत्र लिखकर अपनी व्यथा बता चुके हैं। खास बात ये है कि इसके अलावा 60 कॉलोनियों के करीब 2010 रहवासियों की ओर से भी सरकार और अधिकारियों को अपनी तरफ से पत्र भेजे जा चुके हैं। अब गत 4 अप्रेल को पहली दफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेषाधिकारी (पीसीएस) प्रेम चंद सोलंकी ने इन समस्याओं को लेकर स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निदेशक को पत्र लिखकर इनका परीक्षण करा निदान करने के निर्देश दिए।
धौलपुर•Apr 24, 2025 / 07:35 pm•
Naresh
default
Hindi News / Dholpur / जलभराव पीड़ा के सैकड़ों पत्र लिखे… इंतहा के बाद हूजुर का पहला खत