scriptपदोन्नति नहीं तो काम नहीं ग्राम विकास अधिकारी का असहयोग आंदोलन | If there is no promotion then there will be no work, non-cooperation movement of Gram Vikas Adhikari | Patrika News
धौलपुर

पदोन्नति नहीं तो काम नहीं ग्राम विकास अधिकारी का असहयोग आंदोलन

ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की लंबित पदोन्नतियां करवाने एवं , 500 ग्राम विकास अधिकारियों के बंद लिफाफे एवं डीफर प्रकरणों को निस्तारण कराने पंचायती राज मंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।

धौलपुरApr 25, 2025 / 06:56 pm

Naresh

पदोन्नति नहीं तो काम नहीं ग्राम विकास अधिकारी का असहयोग आंदोलन If there is no promotion then there will be no work, non-cooperation movement of Gram Vikas Adhikari
ग्राम विकास अधिकारी संघ ने दिया ज्ञापन

धौलपुर. ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की लंबित पदोन्नतियां करवाने एवं , 500 ग्राम विकास अधिकारियों के बंद लिफाफे एवं डीफर प्रकरणों को निस्तारण कराने पंचायती राज मंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार तोमर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के प्रथम पदोन्नति पद सहायक विकास अधिकारी पद पर होने वाली पदोन्नतियां विगत 05 वर्षों से लंबित हैं इसके अतिरिक्त 500 ग्राम विकास अधिकारियों के डफर एवं बंद लिफाफा प्रकरण भी लंबित हैं साथ ही कार्मिक विभाग जारी निर्देशों की पालना में तीन संतान से प्रभावित कार्मिकों को भी पदोन्नति में शिथिलता प्रदान करते हुए उनकी रिव्यू डीपीसी भी की जानी है, लेकिन पंचायती राज विभाग ने पदोन्नति अभी तक नहीं की हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि विभाग ग्राम विकास अधिकारी के बार-बार अनुरोध करने पर भी पदोन्नति के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि विवश होकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ को पदोन्नति नहीं मिली तो ‘पदोन्नति नहीं तो काम नहीं’ असहयोग आंदोलन प्रारंभ करना पड़ रहा है।
जिला अध्यक्ष भानसिंह गुर्जर ने बताया कि ज्ञापन देकर पंचायती राज विभाग से ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की समयबद्ध पदोन्नतियां करवाने का श्रम करें अन्यथा संगठन को विवश होकर आंदोलन तेज करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं सरकार की होगी।

Hindi News / Dholpur / पदोन्नति नहीं तो काम नहीं ग्राम विकास अधिकारी का असहयोग आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो