मुनस्यारी-मिलम मार्ग फिर बंद
पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-मिलम बॉर्डर मार्ग पर दोबारा मलबा गिरने से मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है। किमी 21.1 और 26.1 पर भारी मलबा आने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। जिले में अन्य 8 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। अन्य जिलों में भी प्रभावित रास्ते
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक:
- बागेश्वर में 1 सड़क
- चमोली में 6 सड़कें
- देहरादून में 2 सड़कें
- रुद्रप्रयाग में 2 सड़कें
- टिहरी में 2 सड़कें
- उत्तरकाशी में 7 सड़कें (6 ग्रामीण सहित) बंद हैं।
प्रशासन द्वारा मलबा हटाने और रास्तों को खोलने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश राहत कार्यों को प्रभावित कर रही है।
प्रशासन ने दी चेतावनी
जिलों के आपदा प्रबंधन अधिकारी और प्रशासन ने यात्रियों व स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ी मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें।