scriptमोरेल नदी में पानी का स्तर बढ़ने से सड़क मार्ग पूरी तरह बंद, कई गांवों का संपर्क कटा; वापस लौटी सवारियों से भरी बस | Water level in Morel river increased, bus full of passengers returned | Patrika News
दौसा

मोरेल नदी में पानी का स्तर बढ़ने से सड़क मार्ग पूरी तरह बंद, कई गांवों का संपर्क कटा; वापस लौटी सवारियों से भरी बस

Morel River Water Level: राजस्थान के दौसा जिले में मोरेल नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को पानी का स्तर पांच फिट के पार पंहुच गया है।

दौसाJul 27, 2025 / 02:25 pm

Anil Prajapat

Morell-River-1

मोरेल नदी में पानी का स्तर बढ़ने से सड़क मार्ग बंद। फोटो: पत्रिका

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में मोरेल नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को पानी का स्तर पांच फिट के पार पंहुच गया है। नदी का जल स्तर बढ़ने से सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है। कई गांवों का सपंर्क टूट गया। आज सुबह सवारियों से भरी बस यहां पहुंची। लेकिन, पानी का स्तर अधिक होने के कारण बस भी नहीं निकल पाई और वापस लौटना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि दौसा जिले में हुई भारी बारिश के बाद शनिवार से मोरेल नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। लेकिन, प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दो दिन गुजर जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा है और ना ही संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे है। ऐसे हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
Morel River

मोरेल नदी में फंसी कार

खानवास से गुजर रही मोरेल नदी में शनिवार को चार फीट पानी तेज बहाव से बह रही थी। इस दौरान जयपुर जिले के झर ग्राम पंचायत से पपलाज माता के मंदिर के लिए जा रहे एक परिवार की कार मोरेल नदी में फंस गई थी। कार के इंजन में पानी भरने से वह बीच में बंद होकर आडी़-टेढ़ी होने लगी। कार सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भागकर नदी के रपट पर गए और रस्से फेंककर पहले गाड़ी को रोका।
युवाओं ने रस्सी की सहायता से गाड़ी के धक्का लगाकर नदी से बाहर निकाला और परिजनों को दूसरी गाड़ी में बिठाकर भिजवाया। इससे बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि पिछले साल भी इसी जगह एक कार बह गई थी। तब भी ग्रामीणों ने मशक्कत कर वाहन में सवार चारों जनों को बाहर निकाला था।

Hindi News / Dausa / मोरेल नदी में पानी का स्तर बढ़ने से सड़क मार्ग पूरी तरह बंद, कई गांवों का संपर्क कटा; वापस लौटी सवारियों से भरी बस

ट्रेंडिंग वीडियो