गौरतलब है कि रामगढ पचवारा क्षेत्र में बिछ्या गांव के पास नदी में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरुप एनिकट निर्माण कार्य हो रहा है। थानाधिकारी मदनलाल मीना ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे एनिकट कार्य के दौरान मिट्टी ढह गई, जिसमें वहां काम रहे जगदीश राजपूत, विशाल एवं गोपाल राजपूत निवासी रेलवे फाटक के पास मनिया जिला धौलपुर मिट्टी में दब गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण सीताराम मीना समेत कई जनों ने बताया कि तीनों मजदूर मिट्टी में करीब 10 फीट नीचे दब गए, इस दौरान साथ ही काम कर रहे अन्य मजदू्रों के चिल्लाने पर बड़ी संया में ग्रामीण एवं रामगढ पचवारा थाना पुलिस भी जा पहुंची।
पोकलेन व जेसीबी और मजदूरों की मदद से हाथों हाथ रेसक्यू अभियान भी शुरू कर दिया गया। करीब आधा घंटे तक चलते रेसक्यू अभियान के शुरुआती 5 मिनट बाद ही एक मजदूर को बाहर निकाल लिया एवं दूसरे का सिर नजर आ गया, जिस पर उसको भी सकुशल बाहर निकाल लिया एवं तीसरे मजदूर को भी आधा घंटे के बाद अचेत अवस्था में बाहर निकासा।
एसडीएम पहुंचे उप जिला हॉस्पिटल
तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर उन्हें रामगढ पचवारा उप जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। इसी दौरान उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण मीना भी उप जिला हॉस्पिटल पहुंचे और तीन मजदूरों से घटना के बारे में जानकारी लेकर कुशलक्षेम पहुंची। बाद में तीनों मजदूरों को छुट्टी दे दी गई।