scriptRajasthan Crime- SBI से निकाले 3.80 लाख रुपए: बारिश में डिब्बे में रखे, चोर ने छीना और हो गया फरार | Rs 3 lakh withdrawn from SBI: Kept it in a box in the rain, thief snatched it and fled | Patrika News
दौसा

Rajasthan Crime- SBI से निकाले 3.80 लाख रुपए: बारिश में डिब्बे में रखे, चोर ने छीना और हो गया फरार

पीड़ित ने शोर मचाकर आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया।

दौसाJul 23, 2025 / 03:09 pm

Santosh Trivedi

dausa crime

दौसा. पीड़ित बनवारीलाल मीना।

दौसा शहर के बरकत चौराहे पर दिनदहाड़े मंगलवार को एक जने के हाथ से आरोपी युवक 3.80 लाख से भरा कैरीबैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान की है तथा तलाश में जुट गई।
रेलवे में कार्यरत जीतपुर निवासी बनवारीलाल मीना हाल निवासी गेटोलाव रोड दौसा ने दोपहर करीब 12 बजे नेहरू गार्डन के सामने स्थित एसबीआई बैंक शाखा से 3.80 लाख रुपए निजी कार्य से निकलवाए।

बाइक पर राशि लेकर वे घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बारिश आ गई। इस पर वे बरकत स्टेच्यू पर एक परिचित के मेडिकल स्टोर पर रुक गए। नोटों को भीगने से बचाने के लिए डिब्बा और पॉलिथिन ली और उसमें पैसे रखकर बाइक पर रवाना होने वाले ही थे कि एक युवक आया और हाथ से पॉलिथिन समेत पैसे लेकर फरार हो गया।
पीड़ित ने शोर मचाकर आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया। देर शाम तक पुलिस दल आरोपी को पकडऩे में जुटा रहा। घटना की जानकारी देकर आरोपी का पकडऩे की मांग को लेकर पीडि़त एसपी कार्यालय भी पहुंचा।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Crime- SBI से निकाले 3.80 लाख रुपए: बारिश में डिब्बे में रखे, चोर ने छीना और हो गया फरार

ट्रेंडिंग वीडियो