रेलवे में कार्यरत जीतपुर निवासी बनवारीलाल मीना हाल निवासी गेटोलाव रोड दौसा ने दोपहर करीब 12 बजे नेहरू गार्डन के सामने स्थित एसबीआई बैंक शाखा से 3.80 लाख रुपए निजी कार्य से निकलवाए। बाइक पर राशि लेकर वे घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बारिश आ गई। इस पर वे बरकत स्टेच्यू पर एक परिचित के मेडिकल स्टोर पर रुक गए। नोटों को भीगने से बचाने के लिए डिब्बा और पॉलिथिन ली और उसमें पैसे रखकर बाइक पर रवाना होने वाले ही थे कि एक युवक आया और हाथ से पॉलिथिन समेत पैसे लेकर फरार हो गया।
पीड़ित ने शोर मचाकर आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया। देर शाम तक पुलिस दल आरोपी को पकडऩे में जुटा रहा। घटना की जानकारी देकर आरोपी का पकडऩे की मांग को लेकर पीडि़त एसपी कार्यालय भी पहुंचा।