scriptआधी रात को जयपुर में फायरिंग, भागते युवक-युवती को देखना पड़ा भारी, ऑटो चालक के लगी गोली, हालत गंभीर | Jaipur Firing Near Gatte Wale Baba Dargah Prasad Shop Owner Shot In Critical Condition | Patrika News
जयपुर

आधी रात को जयपुर में फायरिंग, भागते युवक-युवती को देखना पड़ा भारी, ऑटो चालक के लगी गोली, हालत गंभीर

करीब 12 बजे चार युवक कार लेकर दरगाह के पास पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर वहीं बैठ गए। उसी दौरान एक युवक और एक युवती वहां से भागते हुए निकले।

जयपुरJul 19, 2025 / 11:44 am

Akshita Deora

बदमाशों की कार और घायल ऑटो चालक (फोटो:पत्रिका)

Jaipur Firing: जयपुर के टोंक पुलिया इलाके में शुक्रवार देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास चार युवकों ने एक ऑटो चालक को गोली मार दी। घायल युवक फिरोज (55) को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

संबंधित खबरें

प्रसाद की दुकान चलाता है घायल फिरोज


पुलिस के अनुसार फिरोज टोंक पुलिया के पास रहता है और ऑटो चलाने के साथ-साथ गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास प्रसाद की दुकान भी चलाता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे चार युवक कार लेकर दरगाह के पास पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर वहीं बैठ गए। उसी दौरान एक युवक और एक युवती वहां से भागते हुए निकले। फिरोज उन्हें देखने लगा, तभी कार में बैठे युवकों ने उस पर दो गोलियां चला दीं।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार

फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी अपनी कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल फिरोज को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में गोली लगी है और हालत बेहद गंभीर है।

बयान नहीं हो सका, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि फिरोज की हालत गंभीर होने के कारण अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली क्यों चलाई गई। पुलिस ने मौके से मिली कार को जब्त कर लिया है और कार के नंबर व मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।
साथ ही, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Jaipur / आधी रात को जयपुर में फायरिंग, भागते युवक-युवती को देखना पड़ा भारी, ऑटो चालक के लगी गोली, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो