बोर्ड से सालभर में होने वाले संभावित खर्च को ब्याज सहित जोड़ते हुए निर्धारित की है। दौसा शहर में हाउसिंग बोर्ड की दो कॉलोनी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि बोर्ड के पास नाममात्र के भूखण्ड होने के कारण नई खरीद पर खास असर देखने को नहीं मिलेगा। वहीं जिनके पास क्षेत्र में पहले से जमीन व घर है, उनकी कीमत बढऩे से फायदा होगा।
आदेश के अनुसार बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक तय की गई है। दर रुपए प्रति वर्ग मीटर से तय की गई है। आरक्षित दरें रिहायशी मध्यम आर्य वर्ग (अ) के लिए होगी। हालांकि आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए दरों में बीस फीसदी व अल्प आर्य वर्ग के लिए दस फीसदी की छूट दी जाएगी।
मध्यम आर्य वर्ग (ब) व उच्च आय वर्ग के लिए उपरोक्त आरक्षित दरों में दस प्रतिशत व बीस प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य शर्त लागू होंगी। आवासन मंडल के अधिकारी एसएल कोली ने बताया कि भांकरी रोड योजना में तीन-चार भूखण्ड खाली हैं, अब उनकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दौसा शहर में कहां-कितनी दर
—गुप्तेश्वर रोड दौसा की आवासीय एमआइजी-ए की 6085 रुपए प्रति वर्ग मीटर, व्यावसायिक श्रेणी की 24085 रुपए प्रति वर्ग मीटर, संस्थागत श्रेणी के लिए 8410 रुपए प्रति वर्ग मीटर। —खानभांकरी दौसा हाउसिंग बोर्ड में आवासीय एमआइजी-ए की 11020 रुपए प्रति वर्ग मीटर, व्यावसायिक श्रेणी की 43635 रुपए प्रति वर्ग मीटर, संस्थागत श्रेणी के लिए 15235 रुपए प्रति वर्ग मीटर।