विधायक दीनदयाल बैरवा ने बताया कि बिशनपुरा रोड से चौरड़ी वाया हिन्दपुरा 2 किमी 66 लाख, बैरवा बस्ती से रामस्वरूप बैरवा की ढाणी वाया देवनारायण मंदिर कालोता 1.5 किमी 48 लाख, नांगल बैरसी रोड से चावनडेडा बालाजी तक 1.5 किमी 48 लाख, महेश्वरा कलां से पीलाराम ढाणी तक 2 किमी 66 लाख कार्यों की स्वीकृति जारी हुई है।
इन इलाकों में भी बनेगी नई सड़क
इसे अलावा नहर पुलिया से श्मशानघाट उदावाला तक 1 किमी 32 लाख, पाडली खुर्द से जोपाड़ा तक वाया बैरवा ढाणी 1.5 किमी 48 लाख, बरखेड़ा से एनएच 21 वाया सांसी मोहल्ला 1.5 किमी 48 लाख, भंडाना जासडावत मोहल्ला से मलारना रोड तक 1.5 किमी 48 लाख, जगरामपुरा से दुबल्या रोड तक 1 किमी 32 लाख, रामपुरा खुर्द से इंद्रा कॉलोनी तक 1 किमी 32 लाख व बैरवा बस्ती थूमड़ी तक 1 किमी तक 32 लाख रुपए की लागत से सड़क बनेगी।
अभी 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति बाकी
विधायक ने बताया कि बजट में प्रत्येक विधायक को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ देने की घोषणा की गई थी, जिसमें से 5 करोड़ की स्वीकृति जारी हो गई है। शीघ्र ही उक्त सभी कार्यों को शुरू करवाकर ग्रामीण जनता को राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी।