scriptएमपी के इस जिले भारी बारिश को देखते हुए 1 अगस्त की छुट्टी घोषित | mp news due to heavy rainfall Holiday declared on 1 August | Patrika News
दतिया

एमपी के इस जिले भारी बारिश को देखते हुए 1 अगस्त की छुट्टी घोषित

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में भारी के चलते 31 जुलाई और 1 अगस्त की छुट्टी घोषित कर दी गई।

दतियाJul 31, 2025 / 04:42 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। दतिया जिले में भोर तीन बजे से ही बारिश हो रही है। सुबह 11 बजे तक 3.14 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सिंध और बेतवा नदियों के उफान पर आने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। सिंध नदी के खतरे के निशान से चल रही है।

दतिया में छुट्टी घोषित

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने भारी बारिश को देखते हुए जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों की 31 जुलाई और 1 अगस्त तक का अवकाश घोषित कर दिया है।
mp news

हाई अलर्ट पर रखा गया इलाका

बेतवा नदी के पास मौजूद बसई क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात प्रशासन की ओर से करीब 20 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Hindi News / Datia / एमपी के इस जिले भारी बारिश को देखते हुए 1 अगस्त की छुट्टी घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो