वीडियो देखकर बेटे ने घुमाया फोन, नहीं मिला जवाब
पिता का वीडियो देखकर विचलित बेटे धीरेंद्र ने जब सुबह 5.30 बजे फोन किया, तो जवाब नहीं मिला। इस पर वह चाचा अनिरुद्ध के साथ थाना परिसर स्थिति शासकीय आवास पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। दरवाजा तोड़कर लोगों ने घर के भीतर प्रवेश किया गया। वहां एएसआइ प्रमोद का शव लटका मिला।
वीडियो में बताई पुलिस सिस्टम की काली सच्चाई
रेत माफिया कनेक्शन- एएसआइ ने कहा, बीते दिनों उन्होंने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा। इसे गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया और ड्राइवर रुपनारायण ने छुड़वा दिया। बाद में दोनों रेत माफिया बबलू यादव के साथ मिलकर उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी दे रहे थे। जुआ रैकेट- थरेट के थाना प्रभारी हनफातुल हसन गोंदन प्रभारी के साथ जुआ रैकेट चला रहे थे। विरोध करने पर थरेट प्रभारी हसन ने सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत की। जातिसूचक गालियों से भी दोनों ने अपमानित किया।
थाना प्रभारी पर लगाए जुआ खिलवाने के आरोप
सामग्र आईडी सही करवाने भांडेर तक नहीं जा पा रहे प्रमोद पावन ने वायरल वीडियों में कहा कि वह अपने आधार कार्ड और समग्र आईडी को सही करवाने भांडेर तक नहीं जा पा रहे है। 20 जुलाई को करीब 11 लाख का जुआ हुआ था। गोदन थाने का आरक्षक जुआ खिलवा रहा है। साथ ही रेत माफिया बबलू यादव थाने की दलाली कर रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमान जी मैं प्रमोद पावन बोल रहा हूं। आज एक और आदमी का अंत होगा। ये पूरी देन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया और आरक्षक रुपनारायण यादव की है। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी पर लेन-देन कर मामले को रफा-दफा करने के आरोप लगाए।
थरेट और गोंदन में चल रहे जुआ के फड़
प्रमोद पावन ने वीडियो के माध्यम से कहा कि थरेट में जितने भी रेत के ट्रैक्टर और जुआ के अड्डे चल रहे हैं, उसकी वसूली आरक्षक रुपनारायण यादव कर रहा है। गोंदन में दिनेश सरपंच, सोडा में रामराजा यादव, बागपुरा में छोटू यादव, उदीना में रामलखन जुआ खिलवा रहे है। इस क्षेत्र में पुलिस की सांठगांठ से ही यह जुआ और रेत के फड़ चल रहे हैं।
एएसआई के बेटे ने एसपी से लगाई गुहार
गोंदन थाने के मृतक एएसआई प्रमोद पावन के छोटे भाई अनिरुद्ध पावन से डीएसपी उमेश गर्ग ने मोबाइल पर बात की। इस दौरान वह हाथ जोड़कर एसपी सूरज कुमार वर्मा से यह कहते नजर आए कि ‘मैं भीख मांग रहा हूं, आप एक बार गोदन थाने आ जाओ। आप परिवार के मुखिया हो।’ हालांकि एसपी गोदन थाने नहीं पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को मोबाइल पर आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष की जाएगी। उधर अनिरुद्ध ने कहा कि अगर पुलिस सात दिन के भीतर कार्रवाई नहीं करती है। तो उनका पूरा परिवार अनशन पर बैठकर कार्रवाई की मांग करेगा। वहीं मृतक के बेटे धीरेंद्र ने कहा कि थाना प्रभारी गोंदन, रेत माफिया, आरक्षक और थरेट थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही एसपी से न्याय की मांग भी की।