25 दिन झमाझम बारिश

अगस्त में आएंगे दो से तीन सिस्टम

फैक्ट फाइल
- अगस्त की औसत बारिश 241 मिमी
- अगस्त 1916 में पूरे महीने में सर्वाधिक बारिश 712 मिमी हुई थी।
- अगस्त में 24 घंटे की बारिश का रिकॉर्ड 1927 का है। 10 अगस्त 1927 को 219.7 मिमी पानी बरसा था।
MP Weather: जुलाई के 25 दिन ग्वालियर में अति भारी बारिश हुई। 90 साल बाद शहर ने जुलाई में एसी बारिश देखी। 1935 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बारिश ने 798.4 (31.89 इंच) मिलीमीटर का नया रिकॉर्ड बना दिया। मौसम विभाग ने अगस्त की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार बादल औसत से ज्यादा बरसेंगे। अगस्त में औसत बारिश 106 फीसदी तक दर्ज हो सकती है।
ग्वालियर•Aug 01, 2025 / 12:06 pm•
Avantika Pandey
MP Weather Very Heavy Rain in MP (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Hindi News / Gwalior / एमपी में अति भारी बारिश, औसत से ज्यादा बरसेगा पानी, मौसम विभाग की चेतावनी