scriptहरित प्रदेश अभियान: ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत, विधायक व कलेक्टर ने बांटे नि:शुल्क फलदार पौधे | Patrika Harit Pradesh Abhiyan: MLA and Collector distributed free fruit plants | Patrika News
दंतेवाड़ा

हरित प्रदेश अभियान: ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत, विधायक व कलेक्टर ने बांटे नि:शुल्क फलदार पौधे

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: कलेक्टर ने नागरिकों से घरों, खेतों और आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

दंतेवाड़ाJul 23, 2025 / 02:53 pm

Laxmi Vishwakarma

‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत(Photo source- Patrika)

‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत(Photo source- Patrika)

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: पर्यावरण संरक्षण और आमजन को फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’’ अभियान की शुरुआत मंगलवार को जिला कार्यालय परिसर में हुई। इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधियों ने आम नागरिकों को अमरूद, आंवला, नींबू, कटहल और काजू जैसे फलदार पौधे वितरित किए। यह अभियान जिला प्रशासन और उद्यानिकी विभाग ने चलाया।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे प्राप्त कर अपने घरों, खेतों और आस-पास के क्षेत्रों में लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। इस मौके पर उद्यान विभाग की सहायक संचालक मीना मड़ावी सहित कई अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Hindi News / Dantewada / हरित प्रदेश अभियान: ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत, विधायक व कलेक्टर ने बांटे नि:शुल्क फलदार पौधे

ट्रेंडिंग वीडियो