scriptCG News: कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी, प्रशासन बना तमाशबीन | CG News: Construction of building on Nagar Panchayat land | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी, प्रशासन बना तमाशबीन

CG News: जमीन पर कब्जाधारी द्वारा पक्के भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन स्वामी के नाम पर यहां कोई जमीन ही नहीं है।

दंतेवाड़ाJul 29, 2025 / 01:45 pm

Laxmi Vishwakarma

तालाब किनारे भी जमीन कब्जा करने का आरोप (Photo source- Patrika)

तालाब किनारे भी जमीन कब्जा करने का आरोप (Photo source- Patrika)

CG News: नगर पंचायत बारसूर में शहीद चौक से लेकर हाई स्कूल मार्ग तक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का मामला गरमाया हुआ है। अवैध कब्जाधारी इन दिनों नगर पंचायत की जमीन पर लगातार कब्जा कर बिल्डिंग निर्माण तक करने तुले हुए है, लेकिन प्रशासन अब तक तमाशबीन बना हुआ है।

संबंधित खबरें

CG News: जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए

स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने कई बार शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं। आरोप है कि उक्त कब्जाधारी ने पहले शहीद चौक के पास, फिर हाई स्कूल रोड पर कब्जा किया और अब तालाब के किनारे मकान बनाकर पीछे की जमीन पर भी अवैध निर्माण कर रहा है।
बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 5 और 12 में स्थित इन जमीनों पर पहले स्कूल विभाग का कब्जा था। यहां कभी पशु चिकित्सा विभाग का कर्मचारी अस्थायी रूप से कच्चे मकान में रहता था। अब इसी जमीन पर कब्जाधारी द्वारा पक्के भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन स्वामी के नाम पर यहां कोई जमीन ही नहीं है।

प्रशासन व प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत

CG News: जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि यह अवैध कब्जा स्थानीय प्रशासन और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि’’कब्जा किसकी शह पर हो रहा है, यह जांच का विषय है’’। नगर पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने अवैध कब्जे पर सख्त कार्रवाई की बात जरूर कही है।

Hindi News / Dantewada / CG News: कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी, प्रशासन बना तमाशबीन

ट्रेंडिंग वीडियो