scriptCG News: नशाखोरी और चोरी का बढ़ता कहर! गली-नुक्कड़ में खुलेआम बिक रहा नशे का सामान | CG News: Drugs are being sold openly in the streets | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: नशाखोरी और चोरी का बढ़ता कहर! गली-नुक्कड़ में खुलेआम बिक रहा नशे का सामान

CG News: नशे की तलब पूरी करने के लिए बचेली के कुछ युवा चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। खासकर मकानों से लोहे और कबाड़ की चोरी के मामले बढ़ रहे हैं।

दंतेवाड़ाJul 31, 2025 / 12:46 pm

Laxmi Vishwakarma

गली-नुक्कड़ में खुलेआम बिक रहा नशे के सामान (Photo source- Patrika)

गली-नुक्कड़ में खुलेआम बिक रहा नशे के सामान (Photo source- Patrika)

CG News: नगर के विभिन्न हिस्सों में नशाखोरी और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वार्ड क्रमांक 05 (आरईएस कॉलोनी के पास), मुय मार्ग, बाजार, वार्ड 09-10 (लेबरहाटमेंट), वार्ड 17 (मुंडरा कैप), और वार्ड 16 (जोगा पारा) जैसे क्षेत्रों में शराब, नशीली गोलियां, और गांजे की खुलेआम बिक्री की शिकायतें सामने आ रही हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कथित तौर पर एनएमडीसी कर्मचारी भी विभिन्न प्रदेशों से सस्ते दामों पर नशीले पदार्थ लाकर युवाओं तक पहुंचा रहे हैं। इन इलाकों में शराब दुकान की सांठगांठ से दिन-रात नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

CG News: नशे की लत में डूबे युवा कर रहे चोरी

नशे की तलब पूरी करने के लिए बचेली के कुछ युवा चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। खासकर मकानों से लोहे और कबाड़ की चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि हाल ही में हुई चोरियों में बाहरी गिरोहों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कई वर्षों बाद हाल ही में एक महिला को नशीली गोलियां और गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने रात्रि गश्ती बढ़ा दी है, लेकिन शातिर चोरों के सामने पुलिस की कार्रवाई बौनी साबित हो रही है।

चोरियों का एक पैटर्न, हो रही बडी घटनाएं

CG News: पिछले कुछ समय में हुई चोरियों में एक समान पैटर्न देखने को मिला है। विगत वर्ष एक फेब्रिकेशन दुकान संचालक के घर, अप्रैल माह में महिला एवं बाल विकास विभाग की एक अधिकारी के आवास, और जुलाई में एक ही रात एनएमडीसी कर्मचारियों के घरों में सेंधमारी की गई। चोरों ने लॉकर तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात, गोल्ड कॉइन, और नकदी चुरा ली। सभी मामलों में घर के लोग कुछ दिनों से बाहर थे, और संदेह है कि चोरों ने रेकी के लिए स्थानीय साथियों की मदद ली।
पुलिस की चुनौती : पुलिस की साख दांव पर है, और लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हालांकि, शातिर चोरों के सामने पुलिस की रणनीति कमजोर पड़ रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से नशे के अवैध कारोबार पर सती और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Hindi News / Dantewada / CG News: नशाखोरी और चोरी का बढ़ता कहर! गली-नुक्कड़ में खुलेआम बिक रहा नशे का सामान

ट्रेंडिंग वीडियो