Patrika Harit Pradesh Abhiyan: पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह
छात्रों को संबोधित करते हुए असरानी ने कहा कि यह अभियान
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पूरे भारत में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण दे। उन्होंने शिक्षकों व छात्रों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।
पृथ्वी के प्रति सजग रहने की अपील
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एम. प्रसाद ने भी छात्रों से पृथ्वी के प्रति सजग रहने और जन जागरूकता लाने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश लहरी व दुष्यंत तारम ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। Patrika Harit Pradesh Abhiyan: कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शिखा सरकार, डॉ रत्ना बाला मोहंती तथा डॉ. अजली कश्यप, धारणा ठाकुर, रेशमा एक्का, बंशीधर चौहान, सरला पैकरा, सिद्धार्थ देवांगन, अमित साहू, अंजलि मिंज, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. भारती रजक, समस्त अतिथि व्यायाता कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।