scriptहरित प्रदेश अभियान: ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत सरकारी कॉलेज के स्टाफ ने किया पौधरोपण | Patrika Harit Pradesh Abhiyan: Plantation was done under the program 'One tree in the name of mother' | Patrika News
दंतेवाड़ा

हरित प्रदेश अभियान: ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत सरकारी कॉलेज के स्टाफ ने किया पौधरोपण

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण दे।

दंतेवाड़ाAug 06, 2025 / 02:35 pm

Laxmi Vishwakarma

‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत किया गया पौधरोपण (Photo source- Patrika)

‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत किया गया पौधरोपण (Photo source- Patrika)

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में आज ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राहुल असरानी रहे, जिनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाए।

Patrika Harit Pradesh Abhiyan: पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह

छात्रों को संबोधित करते हुए असरानी ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पूरे भारत में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण दे। उन्होंने शिक्षकों व छात्रों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।

पृथ्वी के प्रति सजग रहने की अपील

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एम. प्रसाद ने भी छात्रों से पृथ्वी के प्रति सजग रहने और जन जागरूकता लाने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश लहरी व दुष्यंत तारम ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शिखा सरकार, डॉ रत्ना बाला मोहंती तथा डॉ. अजली कश्यप, धारणा ठाकुर, रेशमा एक्का, बंशीधर चौहान, सरला पैकरा, सिद्धार्थ देवांगन, अमित साहू, अंजलि मिंज, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. भारती रजक, समस्त अतिथि व्यायाता कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Hindi News / Dantewada / हरित प्रदेश अभियान: ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत सरकारी कॉलेज के स्टाफ ने किया पौधरोपण

ट्रेंडिंग वीडियो