scriptवियान मुल्डर ने क्‍यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड? ये बयान देकर जीत लिया सबका दिल | wiaan mulder reveals reasons why he left brian lara world record 400 runs in innings untouched | Patrika News
क्रिकेट

वियान मुल्डर ने क्‍यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड? ये बयान देकर जीत लिया सबका दिल

Wiaan Mulder on Brian Lara World Record: साउथ अफ्रीका स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर के पास ब्रायन लारा का 400 रन का विश्‍व रिकॉर्ड बनाने का गोल्‍डन चांस था। उन्‍हें सिर्फ 34 रन की दरकार थी, लेकिन उससे पहले ही उन्‍होंने पारी घोषित कर दी। मुल्डर ने अब उन कारणों का खुलासा किया कि उन्होंने लारा के रिकॉर्ड को क्यों नहीं तोड़ा?

भारतJul 08, 2025 / 07:47 am

lokesh verma

Wiaan Mulder on Brian Lara World Record

Wiaan Mulder on Brian Lara World Record (Photo Credit: x/ICC)

Wiaan Mulder on Brian Lara World Record: साउथ अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर के पास टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा अवसर था, लेकिन उन्‍होंने ऐसा न कर पारी घोषित करने की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। अब जाकर खुद मुल्‍डर ने खुलासा किया है कि आखिर उन्‍होंने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास क्‍यों नहीं किया? मुल्डर बुलवायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 367 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्‍हें ब्रायन लारा के विश्‍व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 34 रनों की दरकार थी। लेकिन मुल्डर ने रिकॉर्ड का पीछा करने की जगह 626/5 पर प्रोटियास पहली पारी की घोषित करने का विकल्प चुना।

‘ब्रायन लारा एक किंवदंती’

वियान मुल्डर ने दूसरे दिन स्टंप्स के बाद अपने फैसले के पीछे के कारणों का खुलासा किया। उन्‍होंने इंटरव्‍यू में शॉन पोलक से कहा कि आप कभी नहीं जानते कि मेरे लिए क्या निश्चित है। लेकिन ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को बनाए रखना ठीक उसी तरह से है, जिस तरह से यह होना चाहिए। मुझे लगा कि हम नई गेंद से पर्याप्त हैं और दूसरी बात ब्रायन लारा एक किंवदंती हैं।

‘फिर से मौका मिला तो मैं वही काम करूंगा’

वियान ने कहा कि उन्हें ( ब्रायन लारा) इंग्लैंड के खिलाफ 400 मिले, उस कद के किसी व्यक्ति के लिए उस रिकॉर्ड को रखना बहुत खास है। मुझे लगता है कि अगर मुझे फिर से मौका मिलता है तो मैं शायद वही काम करूंगा। वहीं, शुक्स (प्रोटियाज के हेड कोच शुकरी कॉनराड) ने कहा ठीक है, ठीक है, किंवदंतियों को वास्तव में बड़े स्कोर रखने दो।

‘हमें उस पर गर्व है’

शुक्‍स ने कहा कि वियान की पारी असाधारण से कम नहीं थी। कप्तान होने के नाते, फिर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए जहां उन्हें शुरुआती दबाव को हटाना था और नई गेंद का सामना करना, जो उन्होंने अपार नियंत्रण के साथ किया, यह अविश्वसनीय था। जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी का निर्माण किया, सत्र से सत्र, स्वभाव और शॉट चयन में एक मास्टरक्लास थी। इस तरह का प्रदर्शन पूरे मैच के लिए टोन सेट करता है। उसने जो हासिल किया है, हमें उस पर गर्व है।

Hindi News / Sports / Cricket News / वियान मुल्डर ने क्‍यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड? ये बयान देकर जीत लिया सबका दिल

ट्रेंडिंग वीडियो