scriptकोई हरा नहीं सकता… इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर युवराज सिंह के पिता का बड़ा बयान | yograj singh lauds shubman gills leadership after team india historic edgbaston win | Patrika News
क्रिकेट

कोई हरा नहीं सकता… इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर युवराज सिंह के पिता का बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने शुभमन गिल के नेतृत्व की सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि इस टीम को देखकर अब ऐसा लगता है कि इस टीम को कोई हरा नहीं सकता है।

भारतJul 08, 2025 / 09:24 am

lokesh verma

Team India

Team India (Photo Credit – BCCI)

युवराज सिंह के पिता पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने इंग्लैंड के बर्मिंघम के एजबेस्टन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत की रिकॉर्ड 336 रनों की जीत के बाद शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की प्रशंसा की है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाया। साथ ही उनके मजबूत नेतृत्व के दम पर भारत ने इंग्लैंड की जमीन पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने न केवल अपनी बल्लेबाजी के लिए बल्कि अपनी कप्तानी के लिए भी प्रशंसा अर्जित की।

हर विभाग को दिया जीत का श्रेय

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने गिल के नेतृत्व की सराहना की। भारत के हरफनमौला प्रदर्शन पर योगराज ने कहा कि पहले टेस्ट में हार के बाद जिस तरह से टीम ने वापसी की यह शानदार है। उन्होंने कहा कि इस टीम ने जिस तरह से वापसी की, वह भारत की इस यंग खिलाड़ियों के चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने बल्लेबाजी में जीत हासिल की, उन्होंने गेंदबाजी में जीत हासिल की, उन्होंने क्षेत्ररक्षण में जीत हासिल की। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए टीम के हर विभाग को श्रेय दिया।

‘इस टीम को कोई हरा नहीं सकता’

योगराज ने कहा कि जिस तरह से टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में आक्रमता दिखाई है, उसने सभी को प्रभावित किया। इस टीम को देखकर ऐसा लगता है कि इस टीम को कोई हरा नहीं सकता है। कल मैंने गेंदबाजों और फील्डरों का जो जुनून देखा वह तारीफ के योग्य है। खिलाड़ियों ने कैच पकड़े, मैं वाकई प्रभावित हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पहले टेस्ट में भारत की फील्डिंग ने उन्हें निराश किया था। हम पहला टेस्ट मैच सिर्फ फील्डिंग की वजह से हारे थे। जब भी हम टेस्ट मैच हारते हैं, तो वह फील्डिंग की वजह से होता है।

‘देश में क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित’

गिल के शानदार फॉर्म और भारत की बल्लेबाजी की मजबूती के बारे में योगराज ने कहा कि बल्लेबाजी बहुत अच्छी चल रही है। शुभमन गिल सहित सभी अच्छा कर रहे हैं। 600 रन बनाना कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने सीरीज के बाकी मैचों में भारत की संभावनाओं पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अब मुश्किल में है। हम यह सीरीज जीतने जा रहे हैं।
योगराज ने टीम के नेतृत्व की सराहना की। उनके विचार में यह भारत की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक गौतम गंभीर और हमारे चयनकर्ता, अजीत अगरकर और अन्य लोग हैं, मैं समझता हूं कि इस देश में क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित है।

Hindi News / Sports / Cricket News / कोई हरा नहीं सकता… इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर युवराज सिंह के पिता का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो