आर्चर और एटकिंसन की वापसी
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ गस एटकिंसन की जगह तय मानी जा रही है। बता दें कि आर्चर लंबे समय तक चोटों से उबरने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। वहीं, एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की समस्या के चलते एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उनकी वापसी से पेस अटैक मजबूत होने की उम्मीद है।
अधिक गति, उछाल और स्विंग वाली पिच की मांग
इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एमसीसी के हेड ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से अधिक गति, उछाल और स्विंग वाली पिच की मांग की है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का हवाला भी दिया। जब पैट कमिंस और कगिसो रबाडा स्विंग से कहर बरपाया था। मैकुलम ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि ये एक तरह से ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। मुझे लगता है कि पिच से पेसर्स को मदद मिली तो ये शानदार मैच होगा।
बैजबॉल खेलने के चलते बनवाई थीं सपाट पिच
बता दें कि इंग्लैंड ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों में अपनी बैजबॉल शैली के चलते सपाट पिचें बनवाई थीं। इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, एजबेस्टन में 336 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। मैकुलम ने आर्चर को लेकर कहा कि वह निश्चित रूप से खेलेगा। हमारे पेसर्स ने दोनों टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, उन्होंने एटकिंसन को लेकर कहा कि हमें उसके चोट से उबरने पर नजर रखने की आवश्यकता है।