scriptIND vs SL, Tri-Nation Series 2025: स्मृति मंधाना का तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य | Smriti Mandhana century helped India gave 343 runs target to srilanka in Womens Tri-Nation Series 2025 final | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL, Tri-Nation Series 2025: स्मृति मंधाना का तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य

IND vs SL: ट्राई सीरीज के फ़ाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 342 रन बनाए हैं। स्मृति मंधाना ने 101 गेंद पर 116 रनों की पारी खेली।

भारतMay 12, 2025 / 08:07 am

Siddharth Rai

India Women vs Sri Lanka Women, Final, Womens Tri-Nation Series, 2025: भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चल रही ट्राई-नेशन सीरीज 2025 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मैच में भारतीय टीम ने बायें हाथ की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका के सामने 343 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट 15वें ओवर में प्रतिका रावल (30) के रूप में गिरा। उन्हें इनोका रनावीरा ने आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी हरलीन देओल ने स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 120 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में देवमी विहंगा ने स्मृति मंधाना को आउट कर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के लगाते हुए (116) रनों की शतकीय पारी खेली।
इसके बाद 37वें ओवर में देवमी विहंगा ने अपना अर्धशतक बनाने जा रही हरलीन देओल (47) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। वहीं कप्तान हरमनप्रीति कौर ने 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (41) रन बनाये। उन्हें सुगंधिका कुमारी ने आउट किया। भारत का पांचवां विकेट ऋचा घोष (आठ) के रूप में गिरा।
46वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुगंधिका कुमारी ने जेमिमाह रॉड्रिग्स 29 गेंदों में (44) रन को आउट कर श्रलंका को छठे सफलता दिलाई। अमनजोत कौर 12गेंदों में (18) रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट हुई। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों मेंं सात विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर सुगंधिका कुमारी मल्की मदारा और देवमी विहंगा ने दो-दो विकेट लिये। इनोका रनावीरा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL, Tri-Nation Series 2025: स्मृति मंधाना का तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो