जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे आईपीएल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क पहले ही भारत लौटने से इनकार कर चुके हैं। हेज़लवुड ने कंधे की चोट का हवाला देते हुए शेष आईपीएल मैचों से बाहर होने का निर्णय लिया है। उनके इस फैसले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की गेंदबाज़ी इकाई कमजोर नज़र आ रही है, जिसका असर टीम के प्लेऑफ़ की संभावनाओं पर पड़ सकता है।दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका
वहीं, मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के बाकी मैचों से दूरी बनाने का निर्णय लिया है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बड़ा झटका है। दिल्ली अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और स्टार्क की अनुपस्थिति से उसकी गेंदबाज़ी प्रभावित हो सकती है।WTC फ़ाइनल के चलते नहीं खेलेंगे इन दो देशों के खिलाड़ी
आईपीएल के संभावित नए कार्यक्रम के अनुसार, फाइनल मुकाबला 1 जून को खेला जा सकता है। इसके ठीक 10 दिन बाद, 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत लौटेंगे?– पैट कमिंस, जो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान हैं, पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनके लौटने की उम्मीद नहीं है।
– ट्रैविस हेड, जो सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैं, उनके वापस आने की भी संभावना नहीं है।
– नाथन एलिस, जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं, उनकी टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वे भी वापस नहीं आएंगे और डबल्यूटीसी की तैयारी करेंगे।