scriptIPL 2025 के रिस्‍टार्ट होने की संभावना के बीच इस टीम ने सबसे पहले शुरू की ट्रेनिंग | Gujarat Titans Resume Training after India Pakistan ceasefire agreement | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 के रिस्‍टार्ट होने की संभावना के बीच इस टीम ने सबसे पहले शुरू की ट्रेनिंग

Gujarat Titans Resume Training: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए सबसे पहले अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। टीम के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में जमकर अभ्‍यास कर रहे हैं।

भारतMay 12, 2025 / 11:52 am

lokesh verma

Gujarat Titans Resume Training: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। 9 मई को स्थगित किए गए इस टूर्नामेंट के जल्द ही फिर से रिस्‍टार्ट रहने की संभावना है। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों की संघर्ष विराम की घोषणा के बाद आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। पॉइंट्स टेबल टॉपर के सभी खिलाड़ी दूसरा खिताब जीतने के लिए नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। 

सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौटे

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जीटी के खिलाड़ियों ने अपने अभ्यास सत्र शुरू कर दिए हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद लीग से जुड़े कई विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ स्वदेश वापस लौट चुके हैं, लेकिन जीटी की टीम बहुत प्रभावित नहीं हुई है। जीटी की टीम से केवल जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जी ही वतन वापस लौटे हैं।

जल्‍द होगी आईपीएल शुरू करने की घोषणा

जीटी के अधिकांश खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ अहमदाबाद में मौजूद हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रेनिंग जारी है। यह जीटी का घरेलू मैदान है। शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को बताया कि बोर्ड सभी संबंधित लोगों और सरकारी अधिकारियों से बात करने के बाद आईपीएल फिर से शुरू होने की तारीख की घोषणा करेगा।
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल नहीं, इस खिलाड़ी को होना चाहिए भारत का कप्तान, वॉन ने बताया नाम

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1920322900453732701/video/1

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल टॉपर है जीटी 

आईपीएल 2025 के इस सीजन में जीटी ने शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने 11 में से 8 मैच जीते हैं। गुजरात टाइटंस इस समय अंक तालिका में सबसे ऊपर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इतने ही मैच जीते हैं, लेकिन जीटी का नेट रन रेट बेहतर है। उनके बचे हुए तीन में से दो मैच घर पर होने थे। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है और एक दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

ऑरेंज और पर्पल कैप पर जीटी की दावेदारी मजबूत

इतना ही नहीं, ऑरेंज कैप की रेस में जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दोनों 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और सिर्फ मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव से पीछे हैं। इन सभी खिलाड़ियों के रनों के बीच केवल दो रनों का ही अंतर है। जाहिर है ऑरेंज कैप की रेस बहुत रोचक है। वहीं, पर्पल कैप की रेस में भी जीटी के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 20 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद भी इतने ही विकेट हासिल कर चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 के रिस्‍टार्ट होने की संभावना के बीच इस टीम ने सबसे पहले शुरू की ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो