scriptIPL 2025 Matches Schedule: जल्द जारी होगा बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल, इस वजह से अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा फाइनल! | IPL 2025 Remaining Matches Schedule Will Be Shared Soon Possibility That Final Being Moved Out Of Kolkata | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Matches Schedule: जल्द जारी होगा बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल, इस वजह से अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा फाइनल!

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक में आईपीएल को दोबारा शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड उपयुक्त कार्यक्रम तैयार करने पर काम कर रहा है।

भारतMay 12, 2025 / 10:00 am

Siddharth Rai

IPL 2025 Remaining Matches Schedule

बीसीसीआई जल्द जारी करेगा IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल।

IPL 2025 Remaining Matches Schedule: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव अब समाप्त हो चुका है। सीज़फायर की घोषणा के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। इसी तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस सीज़न के बचे हुए 16 मैचों का नया कार्यक्रम जारी कर सकता है। ये मुकाबले 16 या 17 मई से शुरू हो सकते हैं।

आईपीएल को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं

रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि अभी तक आईपीएल को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई के अधिकारी समाधान निकालने की दिशा में कार्यरत हैं। बीसीसीआई सचिव, आईपीएल अध्यक्ष, फ्रेंचाइज़ी और अन्य संबंधित पक्षों से बातचीत जारी है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई ठोस निर्णय सामने आएगा। टूर्नामेंट को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: अब नहीं खेले जाएंगे IPL के बचे हुए मुक़ाबले, BCCI ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड की लीग

LSG vs RCB मैच से शुरू होगा बचा हुआ IPL

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बचे हुए मुकाबले दिल्ली और धर्मशाला में आयोजित नहीं किए जाएंगे। लीग की दोबारा शुरुआत लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच उस मैच से होगी, जो 9 मई को लखनऊ में खेला जाना था। संभावना है कि शेष मुकाबले चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

कोलकाता में इस वजह से नहीं खेला जाएगा फ़ाइनल

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के आयोजन स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा; ये मुकाबले हैदराबाद में ही होंगे। हालांकि, कोलकाता में फाइनल मुकाबला होने की संभावना अब कम हो गई है। एक जून को संभावित फाइनल मैच के दिन शहर में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में स्थानांतरित किया जा सकता है। अभी तक प्लेऑफ़ चरण के स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकल्प तैयार किए जा रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Matches Schedule: जल्द जारी होगा बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल, इस वजह से अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा फाइनल!

ट्रेंडिंग वीडियो