scriptटी20 इतिहास में 5-0 से सीरीज जीतने वाली दूसरी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, पहली बार टीम इंडिया ने लिखी थी ये कहानी | second time in t20 cricket history 5-0 sweep by australia know first team to win t20 series by 5-0 | Patrika News
क्रिकेट

टी20 इतिहास में 5-0 से सीरीज जीतने वाली दूसरी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, पहली बार टीम इंडिया ने लिखी थी ये कहानी

First Team to Win T20 Series by 5-0: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में हराकर सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है।

भारतJul 29, 2025 / 06:22 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma and Virat Kohli in Champions Trophy 2025 (Photo- IANS)

Rohit Sharma and Virat Kohli in Champions Trophy 2025 (Photo- IANS)

T20 Record: ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवेां और आखिरी टी20 मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ मेहमान टीम ने टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। टी20 क्रिकेट इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी टीम ने 5-0 से सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले साल 2020 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की थी। यह रिकॉर्ड उन देशों का है, जिन्हें आईसीसी ने फुल मेंबरशिप दी हुई है।

संबंधित खबरें

पहले मैच से दमदार प्रदर्शन

जनवरी-फरवरी 2020 में खेली टी20 सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले मुकाबले में 6 विकेट से हराया था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। टीम इंडिया ने 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। तीसरा और चौथा मुकाबला टाई रहा और दोनों मैच सुपर ओवर तक गए। तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। कीवी टीम ने भी 179 रन बना लिए।

सीरीज में 2 सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में कीवी टीम के खिलाफ बुमराह ने 17 रन खर्च कर दिए। भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे और टिम साउदी की आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया। चौथा टी20 मुकाबला भी टाई रहा। दोनों टीमों ने 20 ओवर के बाद 165 रन बनाए थे। बुमराह ने इस बार सुपर ओवर में 14 रन खर्च किए। रोहित शर्मा और केएल राहुल फिर से सुपर ओवर जीतने के इरादे से उतरे। इस बार केएल राहुल ने ही पहली 2 गेंद पर 10 रन बटोर लिए लेकिन तीसरी गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद विराट कोहली आए और उन्होंने चौथी गेंद पर 2 रन लिया और 5वीं गेंद पर चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। 5वें टी20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और कोहली ने इस मैच में आराम लिया और रोहित शर्मा ने कप्तानी की। राहुल के 45, रोहित शर्मा के 60 और श्रेयस अय्यर के 33 रनों की बदौलत भारत ने 163 रन बनाए। बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 156 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया पहली टीम बन गई, जिसने टी20 इतिहास में 5-0 से सीरीज जीती।

Hindi News / Sports / Cricket News / टी20 इतिहास में 5-0 से सीरीज जीतने वाली दूसरी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, पहली बार टीम इंडिया ने लिखी थी ये कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो