ये कहा संजय मांजरेकर ने
शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपे जाने की रिपोर्ट्स के बीच संजय मांजरेकर ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि हम भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी अन्य विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उनकी चोटों को लेकर चिंतित हैं? तो अपने उपकप्तान को सावधानीपूर्वक चुनें।’
इसलिए बुमराह के नाम पर विचार नहीं
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के दौरान बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें मैच में भारत का नेतृत्व किया था। लेकिन आखिरी टेस्ट अधिक वर्कलोड के चलते वह इंजर्ड हो गए थे। इस चोट के कारण ही उन्हें तीन महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा और वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे। बुमराह की इंजरी की वजह से चयनकर्ता ऐसे नाम पर विचार कर रहे हैं, जो सभी मैच के लिए उपलब्ध हो। गावस्कर ने भी किया समर्थन
फिर भी मांजरेकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं। बता दें कि मांजरेकर अकेले नहीं हैं, जो बुमराह को कप्तानी सौंपने की मांग कर रहे हैं, उनसे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी बुमराह को कमान सौंपने का समर्थन कर चुके हैं।