scriptIPL 2025 प्लेऑफ से पहले 8 विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने की तैयारी में बोर्ड, इन 7 टीमों को बड़ा झटका | cricket south africa 8 players return to home before ipl 2025 playoff due to wtc 2025 final | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 प्लेऑफ से पहले 8 विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने की तैयारी में बोर्ड, इन 7 टीमों को बड़ा झटका

South Africa 8 Players will Return to Home: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले 7 टीमों की टेंशन को बढ़ने वाली है। इन टीमों के 8 विेदशी खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले स्‍वदेश वापस लौट सकते हैं।

भारतMay 14, 2025 / 07:54 am

lokesh verma

IPL 2025
South Africa 8 Players will Return to Home: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चलते आईपीएल 2025 को 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। बीसीसीआई ने शांति बहाली के बाद शेष सीजन के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। अब बाकी मुकाबले 17 मई से 3 जून तक खेला जाएगा। अब खबर आ रही है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की तैयारियों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के 8 खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले स्‍वदेश रवाना हो जाएंगे। ऐसे में सात टीमों के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोला- समझौता 25 मई को फाइनल कराने पर था

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इन 20 खिलाड़ियों में से 8 खिलाडि़यों को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने कहा कि आईपीएल और बीसीसीआई से शुरुआती समझौता आईपीएल का फाइनल 25 मई कराने पर था। हमारे खिलाड़ी 26 को स्‍वदेश लौटेंगे, ताकि 30 मई को रवाना होने से पहले तैयारी के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। ऐसे में हमारे नजरिए से कुछ नहीं बदला है।

इन 7 टीमों की बढ़ सकती है टेंशन

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अगर वापस लौटते हैं तो मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स, एलएसजी, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और एसआरएच को बड़ा झटका लग सकता है। मुंबई इंडियंस से रयान रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश, गुजरात टाइटंस से कागिसो रबाडा, आरसीबी से लुंगी एनगिडी, लखनऊ से एडेन मार्करम, पंजाब से मार्को यानसेन, एसआरएच से वियान मुल्डर और दिल्ली कैपिटल्स से ट्रिस्टन स्टब्स वापस लौट सकते हैं।
यह भी पढ़ें

RCB और MI समेत इन टीमों की बढ़ी मुश्किलें, बटलर-विल जैक्स सहित ये खिलाड़ी इंग्लैंड टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम को पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंची है। 11 जून को साउथ अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी। ऐसे अफ्रीका की टीम पहला डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाना चाहे‍गी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 प्लेऑफ से पहले 8 विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाने की तैयारी में बोर्ड, इन 7 टीमों को बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो