टेस्ट कप्तानी के लिए टीम के पास उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता बुमराह को फिटनेस इशू और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते कप्तान बनाना नहीं चाहते। वे चाहते हैं की कोई युवा खिलाड़ी कप्तान बने जो सीरीज के सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो। ऐसे में इसके लिए दो दावेदार बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को यह ज़िम्मेदारी देना चाहते हैं। बता दें कि गिल इस समय वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं और लगातार भारतीय क्रिकेट में उभरते सितारे बनकर सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैचों में खिलाना संभव नहीं है। बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ मैचों में आराम दे सकती है। ऐसे में टीम के लिए एक ऐसा कप्तान चुनना ज़रूरी है जो पूरी सीरीज खेले।
गिल टेस्ट टीम में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। इस बल्लेबाज का तीनों प्रारूप में रिकॉर्ड भी अच्छा है। गिल ने सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए खेलते हुए 32 मैचों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल है। गिल को कप्तान बनाए जाने के पीछे दूसरी वजह उनकी फिटनेस है। वह भारत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और शायद ही कोई मैच मिस किया हो।
गिल के अलावा टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को भी कप्तानी सौंप सकती है। हालांकि राहुल इससे पहले भी टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं, हालांकि बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अब तक विशेष प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने भारत की ओर से तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से दो में टीम को जीत मिली। साल 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उन्होंने दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद, उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया।
हाल ही में राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी लय वापस पाई है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। यदि 33 वर्षीय इस बल्लेबाज़ को फिर से कप्तानी सौंपी जाती है, तो यह उनके आत्मविश्वास को और भी मज़बूती देगा। राहुल इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।