scriptIndia Pakistan Attack News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोहित शर्मा का मैसेज, आर्मी के लिए कही ये बात | ind pak war like situation rohit sharma message for not sharing fake news salute indian army | Patrika News
क्रिकेट

India Pakistan Attack News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोहित शर्मा का मैसेज, आर्मी के लिए कही ये बात

Rohit Sharma on IND PAK Conflict: बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के दौरान भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने एक खास मैसेज दिया है।

भारतMay 09, 2025 / 05:04 pm

Vivek Kumar Singh

india pak war news
India vs Pakistan Attack News: भारत के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अग्रिम मोर्चे पर डटे रहने के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और नागरिकों से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच किसी भी फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचने का आग्रह किया। गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू और पश्चिमी सीमा के पास कई सैन्य स्टेशनों पर हवाई हमले किए, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने उन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

संबंधित खबरें

कई खिलाड़ियों ने हमलों को विफल करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और रोहित भी भारतीय सशस्त्र बलों को राष्ट्रव्यापी श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल होने वाले नवीनतम खिलाड़ी हैं। रोहित ने एक्स को लिखा, “हर बीतते पल के साथ, हर लिए गए फैसले के साथ, मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस होता है। हमारे योद्धा हमारे देश के गौरव के लिए खड़े हैं। हर भारतीय के लिए जिम्मेदार होना और किसी भी तरह की झूठी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना जरूरी है। सभी सुरक्षित रहें!”
ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजा दिया। ऐसा लगता है कि ये हमले पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रतिशोध में किए गए हैं,जहां से पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की योजना बनाई गई थी जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे – 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक।
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच भी देश के कई इलाकों में ब्लैकआउट के कारण एहतियात के तौर पर रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सदस्यों, मैच अधिकारियों, कमेंटेटरों, प्रसारण दल के सदस्यों और मैच से जुड़े अन्य प्रमुख कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / India Pakistan Attack News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोहित शर्मा का मैसेज, आर्मी के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो