राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 29 IPL मैच हो चुके हैं। इन मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को 17 जबकि पंजाब किंग्स को 12 मैच में जीत नसीब हुई है। जयपुर में भी हुए दोनों टीमों के बीच छह मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स 5-1 से आगे है। वहीं 2022 से हुए दोनों देशों के बीच हुए छह मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स की टीम 4-2 से आगे है। आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा इस मैच में भारी रह सकता है, लेकिन फॉर्म निश्चित रूप से पंजाब किंग्स के साथ है।
पंजाब किंग्स को करना पड़ सकता है बदलाव
मार्कस स्टोइनिस और जोस इंग्लिस IPL 2025 में फिर से जुड़ने को तैयार है, हालांकि वे आईपीएल फिर से शुरू होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। इसके चलते पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन की अनुपस्थिति पंजाब किंग्स की मुश्किल बढ़ाएगी, क्योंकि मौजूदा सीजन में उन्होंने 11 विकेट चटका अपनी छाप छोड़ी है।
पंजाब किंग्स की ओर से अब तक प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने बेहतरीन शुरूआत दी है। दोनों के बीच 12 पारियों में 44 की औसत और 178 के स्ट्राइक रेट से 528 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिसमें एक शतकीय और दो अर्द्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। इन दोनों का अच्छा प्रदर्शन पंजाब किंग्स की सफलता को तय करती है। अगर इन दोनों में कोई भी कम से कम 45 रन बनाता है, तो उनकी टीम को हार की संभावना बेहद कम हो जाती है।
गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और फॉर्म में चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल से टीम को काफी उम्मीद होगी। चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के आने से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को मजबूती मिलेगी।
संजू सैमसन की वापसी संभव
आईपीएल 2025 जब रुका था, तब संजू सैमसन चोटिल थे और प्लेइंग से बाहर चल रहे थे। हालांकि इस मिले ब्रेक के बाद अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं और एक्शन में वापसी करते हैं, तब भी पंजाब किंग्स के गेंदबाज उनकी वापसी को मुश्किल बना सकते हैं। वैसे यह बता दें कि संजू सैमसन नेट पर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं, ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी वापसी की अटकलें हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सैमसन को 11 में से पांच पारियों में आउट किया है, जबकि सैमसन, चहल पर सिर्फ 106 के स्ट्राइक रेट और 10 की औसत से रन बना पाते हैं। अगर सैमसन इस मुकाबले के लिए वापस आते हैं तो राजस्थान रॉयल्स के सामने मुश्किल खड़ी होगी कि उनकी तरफ से ओपनिंग कौन करे? सैमसन के बाहर होने के बाद जायसवाल-वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने आरआर के लिए बेहतरीन शुरूआत दी है और दोनों के बीच पांच पारियों में 61.8 की औसत और 197 के स्ट्राइक रेट से 309 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इन पांच पारियों में तीन साझेदारियां 50 या उससे अधिक रनों की हैं। 13-वर्षीय सूर्यवंशी तो 210 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
जहां तक राजस्थान रॉयल्स की तेज गेंदबाजी का सवाल है तो जोफ्रा आर्चर ने शेष दो मैच के लिए भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। ऐसे पहले से ही संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम और कमजोर हो गई है।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह ओमरजई, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), कुणाल सिंह राठौर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, महीश तीक्षणा, युद्ववीर सिंह।