बेंगलुरु की टीम 11 मैचों के बाद 8 जीत और 3 हार की बदौलत 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। अब तक वह 12 मैच खेल चुकी है और सिर्फ 11 अंक जुटा पाई है। यह मैच रद्द हुआ तो उनके 12 अंक हो जाएंगे और मैक्सिमम 14 अंक तक पहुंच पाएगी, जो प्लेऑफ के लिए नाकाफी साबित होंगे। ऐसे में अगर मैच ड्रॉ हुआ तो केकेआर के लिए सबसे बड़ा झटका होगा और आईपीएल से आज चौथी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
दूसरी ओर बेंगलुरु के 16 अंक पहले ही हो चुके हैं और वह 11 मैच ही खेल सकी है। यह मैच रद्द होता है तो उनके 12 मैचों में 17 अंक हो जाएंगे और इतने अंक उन्हें प्लेऑफ में पहंचाने के लिए काफी होंगे। इसके बाद भी बेंगलुरु के पास दो मैच बचे होंगे और तब वे आने वाले मुकाबले में टॉप 2 के लिए मुकाबला करेगी। ऐसे में मैच रद्द हुआ तो बेंगलुरु को फायदा होगा।
रद्द होने वाला तीसरी मुकाबला?
आईपीएल 2025 का यह मैच रद्द हुआ तो यह तीसरा मुकाबला होगा, जो बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रद्द हो चुका है तो पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक एक मैच भी नहीं हो पाए हैं।