scriptRCB vs KKR Update: बेंगलुरु में थोड़ी देर के लिए थमी बारिश, ओवर्स की कटौती शुरू | RCB vs KKR weather Update Heavy rain in Bangalore spoiled the game, Kolkata and | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs KKR Update: बेंगलुरु में थोड़ी देर के लिए थमी बारिश, ओवर्स की कटौती शुरू

IPL 2025 के दोबारा शुरु होने में अभी और समय लगेगा, क्योंकि बेंगलुरु में बारिश हो रही है और मैच के लिए अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। यहां पढ़ें ताजा अपडेट।

भारतMay 17, 2025 / 08:42 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 RCB vs KKR

IPL 2025 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश की वजह से टॉस में देरी (फोटो क्रेडिट-IPL Twitter)

IPL 2025, RCB vs KKR Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दोबारा शुरू होने में ग्रहण लग गया है। बेंगलुरु में झमाझम बारिश की वजह से अब तक टॉस नहीं हो पाया है। हालांकि बारिश रुकते ही 30 मिनट में खेल शुरू करने की संभावना है, क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत शानदार है। अब देखना ये होगा कि बारिश कब रुकती है और मैच कब शुरू होता है।

संबंधित खबरें

थोड़ी देर के लिए रुकी थी बारिश

बेंगलुरु में थोड़ी देर के लिए बारिश रुकी और ग्राउंड्समैन ने अपना काम भी शुरू कर दिया। लेकिन दोबारा बारिश ने दखल दी और अब ओवर्स की कटौती शुरू हो गई है। 10.45 तक अगर मैच शुरू होने की संभावना नहीं नजर आई तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। मैच रद्द होने की वजह से केकेआर को तगड़ा झटका लगेगा तो आरसीबी को फायदा होगा।
बेंगलुरु में नहीं रुकी बारिश, जानें कितने देर में मैच शुरू होना जरूरी, नहीं तो रद्द हो जाएगा मुकाबला

अभी भी हो रही है बारिश

बेंगलुरु में बारिश की वजह से अब तक टॉस नहीं हो पाया है। हालांकि फैंस अभी भी स्टेडियम में बने हुए हैं और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। ऊधर आईपीएल ने इस मैच के लिए कट ऑफ टाइम की घोषणा कर दी है। 8.45 बजे से ओवर कम होने लगेंगे और 10.45 तक 5-5 ओवर भी मैच होने की संभावना नहीं नजर आई तो मैच रद्द कर दिया जाएगा।

विराट के लिए खास मुकाबला

कोहली के लिए यह मैच खास होगा जो टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद उनका पहला मैच होगा और इसके साथ ही वह पर्पल कैप की होड़ में आगे निकलने की कोशिश करेंगे। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ अपने पिछले मैच में कोहली ने 33 गेंद में 62 रनों की पारी खेली थी और यह उनका इस सीजन सातवां अर्धशतक था। जिससे उनके 505 रन हो गए हैं और वह चौथे नंबर पर हैं। असल में शीर्ष पर बैठे खिलाड़‍ियों ने पिछले मैचों में एक दूसरे से ऑरेंज कैप ह‍थियाई है क्‍योंकि सभी के बीच रनों का फासला बहुत कम है।
शीर्ष पर बैठे मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव के 510 रन हैं और गुजरात टाइटंस के जॉस बटलर के 500 रन हैं जो पांचवें स्‍थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के ही बी साई सुदर्शन (509 रन) और शुभमन गिल (508 रन) दूसरे और तीसरे स्‍थान पर हैं। ऐसे में कोहली को ऑरेंज कैप दोबारा हासिल करने के लिए केवल छह रनों की ज़रूरत है।
ऐसा हो सकता है कि पूरा स्‍टेडियम सफेदी में नहाए तो कोहली एक और अर्धशतक बनाने को देखेंगे। वैसे 11 पारियों में सात अर्धशतक भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। प्रशंसक भी उनके टेस्‍ट संन्‍यास से भावुक हैं और वे भी इस पल को देखना चाहेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs KKR Update: बेंगलुरु में थोड़ी देर के लिए थमी बारिश, ओवर्स की कटौती शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो