scriptRCB vs KKR Probable Playing 11: केकेआर और आरसीबी में से किस टीम को सताएगी खिलाड़ियों की कमी, देखें संभावित 11 | ipl 2025 rcb vs kkr probable playing 11 rajat patidar lead bengaluru have to change kolkata may be same | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs KKR Probable Playing 11: केकेआर और आरसीबी में से किस टीम को सताएगी खिलाड़ियों की कमी, देखें संभावित 11

IPL 2025, RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 58वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। चलिए जानते इस मुकाबले में किस टीम को खिलाड़ियों की कमी खलेगी।

भारतMay 16, 2025 / 05:42 pm

Vivek Kumar Singh

RCB vs KKR Probable Playing 11
RCB vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत हो रही है। शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने होंगी। आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर सीजन का आगाज करने वाली बेंगलुरु लगभग प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म कर चुकी है तो दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स एक मैच हारते हुए प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में कोलाकात के लिए यह एक करो या मरो वाला मुकाबला होगा, जहां वो न सिर्फ जीत हासिल करना चाहेगी बल्कि पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी।

संबंधित खबरें

दोनों टीमों में कई विदेशी स्टार खिलाड़ी हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद जब आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया तो कुछ खिलाड़ी अपने देश निकल गए। अब उनमे से कई खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर जाना होगा यानी अपने देश से खेलने के लिए बुलावा आ चुका है। चलिए जानते हैं क्या इससे केकेआर और आरसीबी को कोई फर्क पड़ेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में जो खिलाड़ी शामिल थे वो सुनील नरेल, आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली हैं। इनसे में सुनील नरेल, आंद्रे रसेल और मोईन अली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अफगानिस्तान को इस समय कोई सीरीज नहीं खेलनी है, इसलिए केकेआर में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आते हैं। दूसरी ओर बेंगलुरु जैकब बेथल पहले ही देश छोड़ चुके हैं। लुंगी अनगिडी को प्लेऑफ से पहले 3 मैच खेलने की अनुमति मिली है। टिम डेविड सीजन तक खेल सकते हैं। ऐसे में बेंगलुरु में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।

RCB की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल और सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)

KKR की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (इम्पैक्ट प्लेयर), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्किया और वरुण चक्रवर्ती।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs KKR Probable Playing 11: केकेआर और आरसीबी में से किस टीम को सताएगी खिलाड़ियों की कमी, देखें संभावित 11

ट्रेंडिंग वीडियो