दोनों टीमों में कई विदेशी स्टार खिलाड़ी हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद जब आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया तो कुछ खिलाड़ी अपने देश निकल गए। अब उनमे से कई खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर जाना होगा यानी अपने देश से खेलने के लिए बुलावा आ चुका है। चलिए जानते हैं क्या इससे केकेआर और आरसीबी को कोई फर्क पड़ेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में जो खिलाड़ी शामिल थे वो सुनील नरेल, आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली हैं। इनसे में सुनील नरेल, आंद्रे रसेल और मोईन अली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अफगानिस्तान को इस समय कोई सीरीज नहीं खेलनी है, इसलिए केकेआर में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आते हैं। दूसरी ओर बेंगलुरु जैकब बेथल पहले ही देश छोड़ चुके हैं। लुंगी अनगिडी को प्लेऑफ से पहले 3 मैच खेलने की अनुमति मिली है। टिम डेविड सीजन तक खेल सकते हैं। ऐसे में बेंगलुरु में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।
RCB की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल और सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)
KKR की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (इम्पैक्ट प्लेयर), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्किया और वरुण चक्रवर्ती।