scriptरनों का अंबार लगाने वाले इस खिलाड़ी को इंग्‍लैंड दौरे पर मौका देने के लिए रोहित शर्मा को दिलाया गया संन्यास!  | rohit sharma was forced to retire to give sai sudarshan chance on the england tour | Patrika News
क्रिकेट

रनों का अंबार लगाने वाले इस खिलाड़ी को इंग्‍लैंड दौरे पर मौका देने के लिए रोहित शर्मा को दिलाया गया संन्यास! 

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद आईपीएल में लगातार रन कूटने वाले 23 वर्षीय साई सुदर्शन को इंग्‍लैंड के दौरे पर मौका दिया जा सकता है। 2022 में आईपीएल डेब्‍यू के बाद से ही सुदर्शन लगातार अपनी क्‍लास दिखाते हुए शानदार ओपनिंग बल्‍लेबाजी कर रहे हैं।

भारतMay 08, 2025 / 10:00 am

lokesh verma

Rohit Sharma
Rohit Sharma Test Retirement: ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर थे। वहीं, अब इंग्‍लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने बुधवार शाम करीब 6.30 बजे टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास लेकर सभी को चौंका दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा अभी क्यों किया गया? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद क्यों नहीं किया गया? माना जा रहा है कि रोहित शर्मा 38 वर्ष के हो चुके हैं और वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का सत्र पूरा होते-होते वह 40 के पार पहुंच जाएंगे। अब उनका बल्‍ला भी नहीं चल रहा है। इस वजह से बीसीसीआई ने अहम फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को संन्‍यास दिलाया है, ताकि उनकी जगह आईपीएल 2025 में रनों का अंबार लगाने वाले साई सुदर्शन को इंग्‍लैंड के दौरे पर मौका दिया जा सके।

संबंधित खबरें

साई सुदर्शन लगातार कूट रहे रन

आईपीएल 2025 साई सुदर्शन लगातार रन बना रहे हैं। इस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने अब तक 46.27 के शानदार औसत से 509 रन बनाए हैं। 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए अपना डेब्यू करने वाले सुदर्शन इस लीग में लगातार रन बना रहे हैं। उन्‍होंने आईपीएल में अब तक 36 मैचों की 36 पारियों में 46.76 के शानदार औसत से कुल 1543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और 11 अर्धशतक आए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन 36 पारियों में उन्‍होंने सिर्फ तीन बार ही सिंगल डिजिट स्‍कोर किया है।

वनडे इंटरनेशनल में कर चुके हैं कमाल

साई सुदर्शन की क्‍लास जबरदस्‍त है, लेकिन अभी तक वह भारतीय टीम के लिए टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। भारत के लिए 17 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्‍यू करने वाले सुदर्शन ने तीन मैचों की तीन पारियों में 63.5 के शानदार औसत के साथ 127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से दो अर्धशतक भी आए हैं। भारत के लिए उन्‍होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है, जिसमें उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें

चेन्नई ने आखिरी ओवर में जीता हारा हुआ मैच, केकेआर की प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों पर फेरा पानी

इंग्‍लैंड में खेलने का भी अनुभव

साई सुदर्शन ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के 4 मैचों में 76 के जबरदस्‍त औसत से 304 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के खिलाफ़ दोहरा शतक भी जड़ा था। इसके अलावा इंग्‍लैंड में खेलने का अनुभव भी है। काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलते हुए सुदर्शन ने 2023-24 के सीजन की 8 पारियों में 35.12 के औसत से 281 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया।

Hindi News / Sports / Cricket News / रनों का अंबार लगाने वाले इस खिलाड़ी को इंग्‍लैंड दौरे पर मौका देने के लिए रोहित शर्मा को दिलाया गया संन्यास! 

ट्रेंडिंग वीडियो