साई सुदर्शन लगातार कूट रहे रन
आईपीएल 2025 साई सुदर्शन लगातार रन बना रहे हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 46.27 के शानदार औसत से 509 रन बनाए हैं। 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए अपना डेब्यू करने वाले सुदर्शन इस लीग में लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 36 मैचों की 36 पारियों में 46.76 के शानदार औसत से कुल 1543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 11 अर्धशतक आए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन 36 पारियों में उन्होंने सिर्फ तीन बार ही सिंगल डिजिट स्कोर किया है।
वनडे इंटरनेशनल में कर चुके हैं कमाल
साई सुदर्शन की क्लास जबरदस्त है, लेकिन अभी तक वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। भारत के लिए 17 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सुदर्शन ने तीन मैचों की तीन पारियों में 63.5 के शानदार औसत के साथ 127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए हैं। भारत के लिए उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका। इंग्लैंड में खेलने का भी अनुभव
साई सुदर्शन ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के 4 मैचों में 76 के जबरदस्त औसत से 304 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के खिलाफ़ दोहरा शतक भी जड़ा था। इसके अलावा इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है। काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलते हुए सुदर्शन ने 2023-24 के सीजन की 8 पारियों में 35.12 के औसत से 281 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया।