बगैर HSRP के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चल सकता
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में साफ नजर आ रहा है कि आकाशदीप को शोरूम ने बगैर रजिस्ट्रेशन के ही कार हैंडओवर की है। वहीं, परिवहन विभाग की ओर सख्त निर्देश है कि बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चल सकता। इसके बावजूद लखनऊ के शोरूम ने आकाशदीप को बिना एचएसआरपी के ही कार डिलीवर कर दी।
आकाशदीप ने रक्षाबंधन के मौके पर खरीदी थी नई कार
बता दें कि आकाशदीप ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी कैंसर पीड़ित बहन और अन्य परिजनों के साथ नई कार खरीदी थी। उन्होंने लखनऊ के एक शोरूम से टॉप मॉडल ब्लैक फॉर्च्यूनर खरीदी थी। शोरूम की ओर से केवल फैंसी नंबर बुकिंग रिसिप्ट काटी गई और उसी पर उन्हें UP 32 QW 0041 नंबर अलॉट किया गया।
छुट्टी के चलते टैक्स नहीं कटा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में शोरूम वालों का कहना है कि आकाश दीप का नंबर अलॉट हो गया है। लेकिन रक्षाबंधन वाले दिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तैयार नहीं हो सकी थी। नियमत: जब तक नई कार का टैक्स नहीं कटता तब तक एचएसआरपी जनरेट नहीं होती है। आकाश दीप को शोरूम ने शनिवार को ही गाड़ी दे दी। जबकि शनिवार को छुट्टी के चलते टैक्स नहीं कटा और प्लेट भी नहीं बन पाई।