scriptपाकिस्तानी क्रिकेटर के एक बार कहने पर शाहरुख खान मंगवा दी थी प्राइवेट प्लेन, पूरी टीम ने किया सफर | pakistan former player Wasim Akram Shares KKR Shahrukh Khan Story during 2012 season | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तानी क्रिकेटर के एक बार कहने पर शाहरुख खान मंगवा दी थी प्राइवेट प्लेन, पूरी टीम ने किया सफर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने शाहरुख खान के एक पुराने किस्से को एक इंटरव्यू में शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसी बॉलीवुड स्टार ने टीम की मदद की थी।

भारतApr 27, 2025 / 05:56 pm

Vivek Kumar Singh

IPL Wasim Akram Shahrukh Khan
Shahrukh Khan IPL Inside Story: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन भी दमदार खेल दिखा रही है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। टीम के साथ न पहली ट्रॉफी दिलाने वाले गौतम गंभीर हैं और न ही डिफेंडिंग चैंपियन कप्तान अजिंक्य रहाणे। इस सीजन शानदार शुरुआत करने के बाद टीम जीत की पटरी से उतर चुकी है और पिछले 3 मैचों से जीत का इंतजार कर रही है। फिलहाल केकेआर 9 मैचों में 3 जीत और एक ड्रॉ की बदौलत 7 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख लगातार टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं।

अकरम ने सुनाया 2012 का किस्सा

रविवार को शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। हालांकि उन्होंने हाल फिलहाल में ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन 13 साल पहले 2012 में कुछ ऐसा किया था, जिसका खुलासा आज हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और उस समय कोलकाता नाइट नाइडर्स के बॉलिंग कोच वसीम अकरम ने ऐसा खुलासा किया है, जिससे शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। बता दें कि साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था। उस वक्त वसीम अकरम केकेआर के गेंदबाजी कोच थे।
अकरम ने एक इंटव्यूव में शाहरुख खान से जुड़ी एक अनसुनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि वह टीम और उनकी मदद करने के लिए किस कदर तैयार रहते थे। एक घटना के बारे में बताते हुए अकरम ने कहा, “मैच के अगले दिन कोलकात पहुंचना था और उसके अगले दिन फिर नॉकआउट मैच खेलना था। मुझे चिंता थी कि खिलाड़ी थक जाएंगे। इसका परिणाम मैच पर असर पड़ सकता था।” इस घटना के बारे में वसीम अकरम से शाहरुख खान से बात की।

एक घंटे में तैयार थी प्राइवेट प्लेन

वसीम ने कहा, “हमारा नॉकआउट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था, हम किसी और जगह से वहीं पहुंचने वाले थे। शाहरुख खान वहीं थे, तो मैंने उनसे कहा, ‘खान साहब, एक रिक्वेस्ट है। लड़के बड़े थक जाएंगे, हम कल पहुंचेंगे, परसो मैच है. तो अगर एक प्राइवेट प्लेन (टीम के लिए) अरेंज किया जा सकता है। तब उन्होंने कहा, ‘कोई प्रॉब्लम नहीं.’ और एक घंटे के अंदर पूरी बोइंग जहाज पूरी टीम के लिए तैयार थी।”

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तानी क्रिकेटर के एक बार कहने पर शाहरुख खान मंगवा दी थी प्राइवेट प्लेन, पूरी टीम ने किया सफर

ट्रेंडिंग वीडियो