आरसीबी नए रिकॉर्ड से एक जीत दूर
आरसीबी ने कोलकाता में केकेआर को हराकर अपने
आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उसने चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई में मुंबई इंडियंस, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी है। अब आरसीबी को सिर्फ एक मैच ही बाहर खेलना है, जो 9 मई को लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ है। अगर आरसीबी एलएसजी को हरा देती है तो वह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
इस सीजन में बाहरी ग्राउंड पर अजेय है आरसीबी
बता दें कि पिछली बार आरसीबी ने 2015 में 6 अवे गेम जीते थे, जो कि एक सीज़न में उनकी अधिकतम जीत थी। हालांकि उस सीजन में वह तीन अवे मैच हार भी गई थी। लेकिन इस सीजन में आरसीबी अवे गेम में अजेय है। अब उसे आईपीएल के इतिहास में अपने सभी अवे गेम जीतने वाली पहली टीम बनने के लिए बस एक जीत की दरकार है। आरसीबी की एक आईपीएल सीजन में अवे मैच में सबसे ज्यादा जीत
2025 में 6 (6 मैच)*
2015 में 6 (9 मैच) 2011 में 5 (10 मैच) 2012 में 5 (8 मैच)