‘ओस के कारण दूसरी पारी में विकेट आसान हो गया’
मैच के बाद डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। मुझे लगा कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया। उन्होंने कहा कि इरादा वही था, लेकिन विकेट दोतरफ़ा था। हमें नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे।
बल्लेबाजों को ठहराया दोषी
अक्षर ने इस हार के लिए अपने बल्लेबाजों पर भी ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि हम लगातार विकेट खोते रहे। अगर बल्लेबाज़ बीच में कुछ समय बिताते तो वह तेज़ी से रन बना सकते थे। मुझे लगता है कि हम 10-15 रन अतिरिक्त बना सकते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने फील्डर्स को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि हमने कुछ कैच छोड़े, हमें उन कैच को पकड़ने की जरूरत है। केएल राहुल की तारीफ की
इस मैच में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल की अक्षर ने खास तौर पर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज रात केएल राहुल ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। इसी वजह से मैं उन्हें नंबर 4 पर चाहता था। मैदान का एक किनारा छोटा भी था, इसलिए हमने उन्हें इस नंबर पर भेजा।