scriptDC vs KKR Pitch Report: दिल्‍ली में फिर धमाल मचाएंगे बल्‍लेबाज या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट | delhi capitals vs kolkata knight riders arun jaitley stadium delhi pitch report | Patrika News
क्रिकेट

DC vs KKR Pitch Report: दिल्‍ली में फिर धमाल मचाएंगे बल्‍लेबाज या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

DC vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 में मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्‍ली कैपिटल्‍स की केकेआर से भिड़ंत होगी। प्‍लेऑफ के लिहाज से ये अहम मैच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको पिच रिपोर्ट बताते हैं।

भारतApr 28, 2025 / 12:34 pm

lokesh verma

Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report
DC vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 अब बेहद ही रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। लीग चरण जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ेगा वैसे-वैसे प्‍लेऑफ की तस्‍वीर भी साफ होती जाएगी। ऐसे में फैंस को आगे कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस सीजन में मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। अपना पिछला मैच एमआई से हारने वाली डीसी इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी, ताकि पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में बनी रहे। वहीं, केकेआर भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, क्‍योंकि अब यहां से एक भी हार उसे प्‍लेऑफ से बाहर कर सकती है। ऐसे में दिल्‍ली में खेले जाने वाले इस मैच से पहले आपको बताते हैं अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट-

संबंधित खबरें

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पहले धीमी और कम उछाल वाली पिच हुआ करती थी, लेकिन आईपीएल से पहले विकेट में कुछ बदलाव किए गए। जिस कारण यहां गेंदबाजों के साथ बल्‍लेबाजों को भी मदद मिल रही है। स्‍टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां खूब चौके-छक्‍के लग रहे हैं। इस बार यहां 200+ स्‍कोर भी बने हैं तो लो स्‍कोरिंग मैच भी हुए हैं। आईपीएल में यहां कुल 93 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें 47 मैचों में जीती हैं।

टॉस की भूमिका रहेगी अहम

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ यहां पिछले मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मेजबान टीम को महज 162 रन पर रोक दिया। इसके बाद आरसीबी ने आसानी से लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। इस मैच की पहली पारी में गेंद काफी रुककर आ रही थी, जिस कारण दिल्‍ली के बल्‍लेबाजों को परेशानी हुई। वहीं, दूसरी पारी में आरसीबी को ओस का फायदा मिला और उसने आसानी से रन चेज कर लिया। अब यहां काफी ओस देखने को मिल रही है, ऐसे में टॉस की भूमिका भी अहम होगी।
यह भी पढ़ें

आरसीबी ने आईपीएल में फिर रचा इतिहास, दिल्‍ली को हराकर हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

दिल्ली कैपिटल्स टीम

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, दर्शन नालकांडे, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, मोइन अली, रमनदीप सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs KKR Pitch Report: दिल्‍ली में फिर धमाल मचाएंगे बल्‍लेबाज या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो