scriptDC vs KKR Head to Head: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और केकेआर के बीच होगी सीजन की पहली भिड़ंत, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी | Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Head to Head Record in IPL | Patrika News
क्रिकेट

DC vs KKR Head to Head: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और केकेआर के बीच होगी सीजन की पहली भिड़ंत, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

DC vs KKR Head to Head Record: आईपीएल 2025 में मंगलवार को डीसी और केकेआर के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन में ये इन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। आइये इस मैच से पहले जानते हैं इनका हेड टू हेड रिकॉर्ड-

भारतApr 28, 2025 / 02:23 pm

lokesh verma

DC vs KKR Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्‍लेऑफ की जंग अब तेज हो गई है। अब रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन का 48वां मुकाबला मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। डीसी जहां पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है तो वहीं केकेआर सातवें नंबर पर है। इस सीजन में ये इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों टीमें ही जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक किसका पलड़ा ज्‍यादा भारी रहा है?

संबंधित खबरें

डीसी बनाम केकेआर हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक कुल 34 बार हुआ है, जिसमें से डीसी ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, 18 मैच केकेआर ने अपने नाम किए हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, रमनदीप सिंह और मोइन अली।
यह भी पढ़ें

दिल्‍ली में फिर धमाल मचाएंगे बल्‍लेबाज या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स टीम

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), मिशेल स्टार्क, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, दर्शन नालकांडे, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और टी नटराजन।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs KKR Head to Head: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और केकेआर के बीच होगी सीजन की पहली भिड़ंत, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

ट्रेंडिंग वीडियो