भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2012 के बाद से द्वीपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। दोनों देशों का सामना अब सिर्फ एशिया कप या फिर आईसीसी इवेंट में ही होता है। भारत-पाकिस्तान के संबंध अब इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लीगों में भी मुकाबलों को रद्द कर दिया जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लीग चरण की तरह अगर अब सेमीफाइनल भी रद्द होता है तो भारत और पाकिस्तान में किसे फाइनल का टिकट मिलेगा?
…तो पाकिस्तान पहुंच जाएगा फाइनल में
भारतीय खिलाड़ी अगर लीग चरण की तरह ही सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करते हैं तो पाकिस्तान को वॉकओवर मिल जाएगा। यानी पाकिस्तान की टीम बगैर सेमीफाइनल खेले ही फाइनल का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हारा हुआ घोषित कर दिया जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना पहले पायदान पर काबिज पाकिस्तान से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल दूसरे स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका और तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
इंडिया चैंपियंस की टीम
शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल और अभिमन्यु मिथुन।
पाकिस्तान चैंपियंस की टीम
मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, रुम्मन रईस, इमाद वसीम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, फवाद आलम, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, सईद अजमल और अब्दुल रज्जाक।