scriptWCL 2025 के पहले सेमीफाइनल में भी आमने-सामने आ गए भारत-पाकिस्तान, अब मैच रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में | Pakistan Champions vs India Champions 1st Semi Final wcl 2025 know who will win if indian player boycott | Patrika News
क्रिकेट

WCL 2025 के पहले सेमीफाइनल में भी आमने-सामने आ गए भारत-पाकिस्तान, अब मैच रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में

Ind C vs Pak C in WCL 2025 Semi Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेला जाने वाला लीग चरण का मैच भारतीय प्‍लेयर्स के नाम वापस लेने की वजह से रद्द कर दिया गया। अब सेमीफाइनल में भी ये दोनों आमने-सामने आ गए हैं, अगर अब मैच रद्द होता है किसे फाइनल का टिकट मिलेगा?

भारतJul 30, 2025 / 08:20 am

lokesh verma

India and Pakistan Champions Team

India and Pakistan Champions Team (Photo Credit- WCL)

Pakistan Champions vs India Champions 1st Semi Final WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लीग चरण में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्‍तान चैंपियंस का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। उसके पीछे की वजह कुछ भारतीय प्‍लेयर्स का नाम वापस लेना थी। अब भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इससे भी मजे की बात ये है कि भारत ने पॉइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर रहते हुए क्‍वालीफाई किया है, जबकि पाकिस्‍तान ने शीर्ष पर रहते हुए क्‍वालीफाई किया है। इस तरह पहला सेमीफाइनल 31 जुलाई को इन्‍हीं दोनों टीमों के बीच होना है। अब जब ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं और अगर अब भारतीय खिलाड़ी खेलने से इनकार करते हैं तो क्‍या होगा?
भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2012 के बाद से द्वीपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। दोनों देशों का सामना अब सिर्फ एशिया कप या फिर आईसीसी इवेंट में ही होता है। भारत-पाकिस्‍तान के संबंध अब इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लीगों में भी मुकाबलों को रद्द कर दिया जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लीग चरण की तरह अगर अब सेमीफाइनल भी रद्द होता है तो भारत और पाकिस्तान में किसे फाइनल का टिकट मिलेगा?

…तो पाकिस्‍तान पहुंच जाएगा फाइनल में

भारतीय खिलाड़ी अगर लीग चरण की तरह ही सेमीफाइनल में भी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से इनकार करते हैं तो पाकिस्‍तान को वॉकओवर मिल जाएगा। यानी पाकिस्‍तान की टीम बगैर सेमीफाइनल खेले ही फाइनल का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हारा हुआ घोषित कर दिया जाएगा।

दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्‍टइंडीज को 5 विकेट से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना पहले पायदान पर काबि‍ज पाकिस्‍तान से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल दूसरे स्‍थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका और तीसरे स्‍थान पर रहने वाली ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होगा।   

इंडिया चैंपियंस की टीम

शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल और अभिमन्यु मिथुन।

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम

मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, रुम्मन रईस, इमाद वसीम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, फवाद आलम, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, सईद अजमल और अब्दुल रज्जाक।

Hindi News / Sports / Cricket News / WCL 2025 के पहले सेमीफाइनल में भी आमने-सामने आ गए भारत-पाकिस्तान, अब मैच रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में

ट्रेंडिंग वीडियो