scriptKKR vs CSK: कोलकाता का चेन्नई को 180 रन का लक्ष्य, रहाणे ने बनाए 48 रन, नूर अहमद ने झटके 4 विकेट | KKR vs CSK IPL 2025 Kolkata Knight Riders set a target of 180 runs for Chennai Super Kings to win | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs CSK: कोलकाता का चेन्नई को 180 रन का लक्ष्य, रहाणे ने बनाए 48 रन, नूर अहमद ने झटके 4 विकेट

KKR vs CSK, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 57वां मुकाबला खेला जा रहा है।

भारतMay 07, 2025 / 09:46 pm

satyabrat tripathi

KKR vs CSK: IPL 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया।

संबंधित खबरें

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज दूसरे ओवर में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें 1.3 ओवर में अंशुल कंबोज ने नूर अहमद के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 गेंद में 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। सुनील नरेन 7.1वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 17 गेंद में 26 रन बनाए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी महज 1 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे (48 रन), मनीष पांडे और आंद्रे रसेल (38 रन) और रिंकू सिंह (9 रन) ने संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेल टीम को मजबूती प्रदान की।
इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन तक पहुंचाया। मनीष पांडे 28 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के संग 36 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रमनदीप सिंह 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।

चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद चमके

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने शानदार बॉलिंग की और सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs CSK: कोलकाता का चेन्नई को 180 रन का लक्ष्य, रहाणे ने बनाए 48 रन, नूर अहमद ने झटके 4 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो