scriptजसप्रीत बुमराह फिट होने के बावजूद नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट, सामने आई ये रिपोर्ट | jasprit bumrah to miss india vs england 5th test akash deep likely to replace him | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह फिट होने के बावजूद नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट, सामने आई ये रिपोर्ट

Jasprit Bumrah to miss 5th Test: जसप्रीत बुमराह 31 से ओवल में शुरू हो रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह फिट हैं, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से उन्‍हें ब्रेक दिया जाएगा। उनकी जगह आकाश दीप प्लेइंग 11 में वापसी होगी।

भारतJul 30, 2025 / 10:29 am

lokesh verma

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah with other indian player
(Photo Credit – IANS)

Jasprit Bumrah to miss 5th Test: भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को ही बताया था कि जसप्रीत बुमराह फिट हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, जबकि सच कुछ और ही है। बुमराह फिट भी हैं और उपलब्ध भी हैं, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं होंगे। भले ही बुमराह ने चौथे टेस्ट की एक ही पारी में गेंदबाजी की हो, लेकिन वह ओवल में खेले जाने वाले 5वें टेस्ट में नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट को भी यह मैसेज भेज दिया गया है कि बुमराह को आखिरी टेस्‍ट में ब्रेक देना है।

संबंधित खबरें

मेडिकल टीम ने पहले ही कर लिया था तय

ईएसपीएनक्रिकंफो की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई की मेडिकल टीम से कहा कि ये फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और उनकी दीर्घकालिक स्थिति को देखते हुए लिया गया है। ये कोई चौंकाने वाला निर्णय नहीं है, क्योंकि मेडिकल टीम ने बुमराह, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्‍टर्स के साथ मिलकर ये तय किया था कि वे इंग्लैंड दौरे सिर्फ तीन टेस्‍ट ही खेलेंगे। बुमराह ने तीन टेस्ट खेल चुके हैं। तीसरे टेस्‍ट में उनकी गेंदबाजी रफ्तार भी कम रही।

140 से ज्‍यादा की रफ्तार से बहुत कम गेंद फेंकी

लीड्स में खिलाने के बाद एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था। इसके बाद लॉर्ड्स में उनकी वापसी हुई। फिर उन्‍हें मैनचेस्टर में भी उतारा गया। भारत ने इस मैच को ड्रॉ कराया। इस मुकाबले में बुमराह ने एक ही पारी में गेंदबाजी की, क्‍योंकि इंग्लिश टीम को दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला। इस पारी में बुमराह ने कुल 33 ओवर फेंके। इस दौरान वह कुछ ही गेंद 140 से ज्‍यादा की रफ्तार से फेंक पाए।

पहली बार एक पारी में लुटाए 100 से ज्यादा रन

मैनचेस्‍टर में जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन (24 जुलाई) की सुबह के बाद गेंदबाजी नहीं की। पांचवां टेस्‍ट 31 जुलाई से है, ऐसे में कहा जा रहा था कि आखिरी टेस्ट में खेल सकते हैं। लेकिन, वर्कलोड और उनकी पिछली इंजरी की समस्‍याओं को देखते हुए उन्‍हें ब्रेक देना सही है। लगातार दो टेस्ट खेलने के बाद वर्कलोड के चलते उनकी स्पीड कम रही। उन्‍होंने मैनचेस्‍टर में 33 ओवर में दो विकेट अपने नाम किए। जबकि पहली बार उन्होंने एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटा दिए। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की जगह भारत की प्‍लेइंग 11 में आकाश दीप की वापसी होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह फिट होने के बावजूद नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट, सामने आई ये रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो