scriptटीम इंडिया में वापसी की मन्नत लेकर महाकाल के दरबार में पहुंचा ये भारतीय तेज गेंदबाज | indian pacer umesh yadav reach shri mahakaleshwar jyotirlinga temple in ujjain | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया में वापसी की मन्नत लेकर महाकाल के दरबार में पहुंचा ये भारतीय तेज गेंदबाज

Umesh Yadav Reach Mahakal Temple: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए हैं। माना जा रहा है कि लंबे से समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे उमेश अपनी वापसी की मन्‍नत लेकर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे हैं।

भारतJul 29, 2025 / 01:40 pm

lokesh verma

Umesh Yadav Reach Mahakal Temple: श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव। (फोटो सोर्स: IANS)
Umesh Yadav Reach Mahakal Temple: भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव नाग पंचमी के मौके पर मंगलवार को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन के लिए उज्‍जैन पहुंचे। जहां उन्‍होंने भस्म आरती में शामिल होकर टीम इंडिया में वापसी की मन्‍नत मांगी। बता दें मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेल रही है। वहीं, उमेश यादव ने अपना आखिरी टेस्‍ट 2023 में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। उसके बाद से वह मौके का इंतजार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

उमेश यादव ने 2010 में किया था  अंतरराष्ट्रीय डेब्‍यू

उमेश यादव ने 2010 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया और तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्‍होंने 141 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.62 के औसत से 288 विकेट अपने नाम किए हैं। 88 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उमेश ने करियर में तीन बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट हासिल किए हैं।

एक और मौके का इंतजार

वहीं, टेस्ट करियर में यादव ने 57 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30.95 के औसत से 170 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार 2023 वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में यादव ने 40 ओवरों में 131 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके बाद से उन्हें फिर टीम में नहीं चुना गया और वे एक और मौके का इंतजार कर रहे हैं।

टीम इंडिया ओवल में खेलेगी आखिरी टेस्‍ट

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मेजबान टीम के खिलाफ खेल रही है। मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। पांचवां और अंतिम टेस्ट गुरुवार 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया में वापसी की मन्नत लेकर महाकाल के दरबार में पहुंचा ये भारतीय तेज गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो