scriptभारत ने वेस्टइंडीज को रौंद WCL 2025 के सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानें अब किससे होगा मुकाबला | India champions defeated West Indies champions to enter the semi-finals of WCL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

भारत ने वेस्टइंडीज को रौंद WCL 2025 के सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानें अब किससे होगा मुकाबला

Ind C vs WI C: युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है।

भारतJul 30, 2025 / 07:12 am

lokesh verma

India Champions

India Champions vs West Indies Champions WCL 2025 (Photo- Fancode)

India Champions vs West Indies Champions in WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला मंगलवार रात भारत चैंपियंस और वेस्‍टइंडीज चैंपियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 13.2 ओवर में 148 रन बनाते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

पोलार्ड का धमाकेदार अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने पावर प्‍ले में 32 के स्‍कोर पर अपने शीर्ष चार बल्‍लेबाजों क्रिस गेल (9), वॉल्‍टन (0), एल सिमंस (2) और परकिंस (0) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी एक छोर से विकेट गिरते रहे तो दूसरे छोर से पोलार्ड ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 74 रन कूट डाले। पोलार्ड की शानदार पारी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने 9 विकेट पर 144 रन बनाए। भारत की ओ से पियूष चावला ने तीन तो वरुण आरोन और स्‍टूअर्ट बिन्‍नी ने दो-दो विकेट चटकाए।

स्‍टूअर्ट बिन्‍नी के अर्धशतक से जीता भारत

विंडीज के 145 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 13.2 ओवर में 148 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से शिखर धवन ने 25, स्‍टूअर्ट बिन्‍नी ने नाबाद 50, युवराज सिंह ने 21 और युसुफ पठान ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। वेस्‍टइंडीज की ओर से ड्वेन स्मिथ और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट हासिल किए। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले बिन्‍नी को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान से होगा मुकाबला

भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां उसे पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर काबिज पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलना होगा। लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्‍या भारतीय टीम खेलेगी या लीग चरण की तरह फिर से मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा?

WCL 2025 Points Table

टीममैचजीतहारटीमनो रिजल्‍टअंकनेट रन रेट
पाकिस्तान (Q)540019+2.452
साउथ अफ्रीका (Q)541008+2.595
ऑस्ट्रेलिया (Q)522015
-0.991
भारत (Q)513013
-0.558
इंग्लैंड (E)513013
-0.809
वेस्टइंडीज (E)514002-2.302

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत ने वेस्टइंडीज को रौंद WCL 2025 के सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानें अब किससे होगा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो