scriptIND vs ENG: रोहित शर्मा पहुंचे इंग्लैंड, आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा | IND vs ENG rohit sharma visit england th oval to watch india vs england 5th test london | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित शर्मा पहुंचे इंग्लैंड, आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा

IND vs ENG: टीम इंडिया द ओवल में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। इस दौरान पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को द ओवल में देखा गया।

भारतAug 02, 2025 / 05:17 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit sharma

Rohit sharma (Photo-ANI)

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार को केनिंग्टन ओवल में पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन से आगे खेलने शुरू किया और अब तक 150 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 80 रन बनाकर खेल रहे हैं तो नाइट वाचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने अर्धशतक जड़ दिया है। तीसरे दिन इन दो बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की स्थिति मजबूत कर दी है। इस दौरान टीम इंड़िया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी ओवल में देखा गया।

संबंधित खबरें

मैच देखने ओवल पहुंचे रोहित शर्मा

तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार 2 टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी, जिससे टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई थी। रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद टेस्ट से संन्यास लेने के सलाह भी दी जाने लगी और आखिरकार उन्होंने आईपीएल के बीच में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
व्हाइट बॉल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा रेड बॉल क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं हुए हैं लेकिन वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारतीय टीम को 2 एशिया कप के साथ एक चैंपियंस ट्रॉफी और 2 टी20 वर्ल्डकप का खिताब भी जिताया है। रोहित शर्मा ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्डकप भी जीता था। रोहित शर्मा का ओवल में पहुंचना न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगा बल्कि उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।
भारतीय टीम इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार गई थी लेकिन दूसरे मुकाबले को जीतकर बराबरी हासिल कर ली। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन अप दूसरी पारी में ध्वस्त हो गई और टीम इंडिया जीता हुआ मुकाबला हार गई। चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया और वह ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: रोहित शर्मा पहुंचे इंग्लैंड, आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो