मैच देखने ओवल पहुंचे रोहित शर्मा
तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार 2 टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी, जिससे टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई थी। रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद टेस्ट से संन्यास लेने के सलाह भी दी जाने लगी और आखिरकार उन्होंने आईपीएल के बीच में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। व्हाइट बॉल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा रेड बॉल क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं हुए हैं लेकिन वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारतीय टीम को 2 एशिया कप के साथ एक चैंपियंस ट्रॉफी और 2 टी20 वर्ल्डकप का खिताब भी जिताया है। रोहित शर्मा ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्डकप भी जीता था। रोहित शर्मा का ओवल में पहुंचना न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगा बल्कि उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।
भारतीय टीम इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार गई थी लेकिन दूसरे मुकाबले को जीतकर बराबरी हासिल कर ली। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन अप दूसरी पारी में ध्वस्त हो गई और टीम इंडिया जीता हुआ मुकाबला हार गई। चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया और वह ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।